16 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। अंतिम 15 सदस्य टीम की घोषणा करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है। लेकिन उससे एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों के दल में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज के नाम की घोषणा कर दी है।
मोहम्मद शमी हुए टीम में शामिल
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर अंतिम 15 में जगह दी गई है। पीठ की चोट के चलते भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह लेने के लिए मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के नामों पर विचार किया जा रहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि दीपक चहर भी चोटिल होने के कारण अब किसी भी प्रकार से इस विश्वकप का हिस्सा नहीं है। जबकि बाकी दोनों खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और सिराज रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ रहेंगे।
शमी करेंगे अपने अनुभव से टीम संतुलित
टीम में पहले से भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। वही मोहम्मद शमी के टीम में आ जाने से भारतीय गेंदबाजी लाइन अप काफी अनुभवी नजर आ रहा है। इसमें युजवेंद्र चहल के पास भी टी ट्वेंटी क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करने का लंबा अनुभव है।
वही युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ लय में नजर आ रहे हैं, जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।
हार्दिक अक्षर और हुड्डा का होगा अहम रोल
गेंदबाजी में संतुलन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस विश्वकप में भारत के लिए तुरुप का इक्का बन सकते हैं। बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हार्दिक पांड्या से भारतीय टीम कुछ ओवर्स की बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद करेगी।
वहीं स्पिन ऑप्शन में आर अश्विन और यूज़वेंद्र चहल का साथ देने के लिए अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा अहम रोल निभा सकते हैं।
2 महीने से अधिक समय से नहीं खेले हैं शमी
कोविड की वजह से मोहम्मद शमी पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं। जिस वजह से उन्हें गेंदबाजी अभ्यास की सख्त जरूरत है। ऐसे में 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढलने का बेहतरीन अवसर है।