आठवां T20 विश्व कप शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। 14 सदस्यीय भारतीय टीम भी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
वही रिजर्व खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए भारत में ही रोक लिया गया था। जबकि मोहम्मद शमी कोविड-19 के चलते टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे।
सिराज और शार्दुल भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सफल वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी मोहम्मद शमी के साथ 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है।
इनमें से कोई एक होगा टीम में शामिल
इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक गेंदबाज को 15 सदस्य टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया जाएगा। पीठ की चोट के चलते बुमराह इस विश्व कप से बाहर हो गए थे।
मोहम्मद शामी को पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद शमी की टीम में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है।
मोहम्मद शमी के अंतिम टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि अंतिम 15 सदस्य टीम में इनमें से कौन सा गेंदबाज जोड़ा जाएगा। अन्य दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा जाएगा।
श्रेयस और बिश्नोई भी हैं रिजर्व खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों के अलावा रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को भी रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं बुलाया गया है। टीम इंडिया को इस समय तेज गेंदबाजों की जरूरत है। इसलिए शमी, सिराज और शार्दुल जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
भारत विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। उम्मीद करते हैं कि यह तेज गेंदबाज टीम के साथ जुड़ जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करेंगे।