T20 World Cup Super 12 Teams: साफ हुई सुपर 12 की तस्वीर, भारत के ग्रुप में आयी ये दो टीमें


T20 विश्व कप का पहला चरण समाप्त हो गया है। पहले चरण के समाप्त होने से अंतिम 12 टीमों के नाम स्पष्ट हो गए हैं। पहले चरण के ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर 12 में क्वालीफाई किया है। जबकि ग्रुप बी से ज़िम्बाम्ब्वे और आयरलैंड मुख्य चरण में शामिल हुए हैं।

ग्रुप ए में शामिल हुए श्रीलंका और आयरलैंड

पहले चरण के ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल करने वाली श्रीलंका की टीम और ग्रुप डी से दूसरे स्थान पर रहने वाली आयरलैंड की टीम सुपर 12 में ग्रुप ए में शामिल हुई हैं। वही इस ग्रुप में पहले से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम में शामिल हैं।

ग्रुप बी में शामिल हुई नीदरलैंड और जिंबाब्वे की टीम

दूसरी ओर पहले चरण  के ग्रुप बी में पहले स्थान पर रहने वाली जिंबाब्वे और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली नीदरलैंड को सुपर 12 के ग्रुप बी में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में इन टीमों के अलावा भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें है।

दोनों ग्रुपों की टीम की सूची नीचे दी गई है। इन प्रत्येक ग्रुप में से पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी।

ग्रुप ए की टीमें इस प्रकार हैं :- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड

ग्रुप बी की टीमें इस प्रकार हैं:- भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका,  नीदरलैंड और जिंबाब्वे

पहले चरण से बाहर होने वाली टीमें

पहले चरण से कुल 4 टीमें इस विश्व कप से बाहर हो गई हैं उन टीमों में दो बार की t20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। वेस्टइंडीज के अलावा पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली नामीबिया और स्कॉटलैंड भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

वही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम का नाम संयुक्त अरब अमीरात है स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अपने चाहने वालों को कुछ उम्मीदें दी थी। लेकिन अगले दोनों मुकाबलों में वह अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके।

सभी टीमें जीती कम से कम एक मैच

पहले चरण में प्रत्येक टीम कम से कम एक मुकाबला जीतने में कामयाब रही हैं। वही क्वालीफाई करने वाली सभी 4 टीमों ने दोनों मुकाबले जीते हैं। जबकि 1-1 मुकाबले में उन सभी टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा है।

कुल मिलाकर कहे तो t20 विश्व कप का पहला राउंड ही कई उलटफेर के साथ रोमांचक रहा है। यह इस बात का प्रमाण है कि सुपर 12 के मुकाबले हमारी उम्मीदों के अनुसार रोमांचक होने वाले हैं।

22 अक्टूबर से सुपर 12 मुकाबले शुरू

सुपर 12 मुकाबलों की शुरूआत 22 अक्टूबर से होगी। पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। वही अगले ही दिन भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा। हालांकि बारिश के चलते मैच का मज़ा किरकिरा होने के आसार लगाए जा रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं कि बारिश मैच में बाधा न डाले।

Leave a Comment