T20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान की महा मुकाबले से पहले ग्रुप ए में श्रीलंका और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जिस मुकाबले को श्रीलंका ने सिर्फ 15 ओवर में नौ विकेटों से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम श्रीलंका की स्पिनरों के आगे लड़खड़ाटी नजर आई। आयरलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 128 रनो का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने यह लक्ष्य 15 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आयरलैंड ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी
आयरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर कुछ अलग करने की कोशिश की। लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। अमूमन कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के कप्तान बिलबिरनी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए श्रीलंका के लहिरु कुमारा ने बोल्ड कर दिया। आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक 45 रन टेक्टर ने बनाए। पारी में उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। जिसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया।
इनके अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 34 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबी ना ले जा सके और नौवें ओवर में धनंजय डे सिल्वा का शिकार बने।
श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महेश तीक्ष्णा और वानिंदू हसारंगा को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। अन्य सभी गेंदबाज एक एक विकेट निकालने में सफल रहे।
बेअसर रही आयरलैंड की गेंदबाजी
128 रनों का बचाव करने उत्तरे आयरलैंड के गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे और श्रीलंका को एक आसान जीत प्राप्त हुई।
श्रीलंका की पारी की शुरुआत करने आए कुसल मेंडिस (68) और धनंजय डे सिल्वा ने शानदार शुरुआत की दोनों ने मिलकर 8 ओवरों में पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की धनंजय डे सिल्वा 31 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए अशलंका (31) ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर श्रीलंका को जीत तक पहुंचा दिया।
आयरलैंड के गेंदबाज श्रीलंका कि अनुभवी बल्लेबाजों के सामने कुछ खास ना कर सके। श्रीलंका का एकमात्र विकेट डेलानी को प्राप्त हुआ।
कुसल मेंडिस बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
कुसल मेंडिस ने एक छोर को संभालते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
कुसल मेंडिस की इस पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते श्रीलंका ग्रुप ए में दो अंक अर्जित करने में कामयाब हुआ।