T20 विश्व कप के पहले ही मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। श्रीलंका इस उलटफेर का शिकार हुई है। नामीबिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से मात दी।
पहले चरण के ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 7 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 19 ओवरों में 108 रन पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
टॉस श्रीलंका के कप्तान सनाका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगभग 15 ओवर तक श्रीलंका इस मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए था। लेकिन अंतिम पांच ओवरों में फ्रैंकलीन और स्मिट के बीच 70 रनों की साझेदारी ने नामीबिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
नामीबिया की ओर से फ्री लिंक में 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी खेली। उनका साथ दे रहे स्मिट ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे।
श्रीलंका की ओर से मधुसन को 2 विकेट प्राप्त हुए जबकि अन्य सभी गेंदबाजों को एक-एक सफलता हासिल हुई।
खराब रही श्रीलंका की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में डेविड वीज ने कुसल मेंडिस (6) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया। चौथे ही ओवर में शिकोंगो ने दूसरे सलामी बल्लेबाज निशाका (9) को भी चलता किया।
राजपक्षे (20) ने कप्तान सनाका (29) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन वे असफल रहे इन दोनों के आउट होने के पश्चात श्रीलंका की पूरी पारी बिखर सी गई।
नामीबिया के लिए फ्रीलिंक, डेविड वीज, स्कोटलस् और शिकोंगो को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुई। जबकि स्मिट 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
जान फ्रीलिंक बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी फ्री लिंक इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्री लिंक ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों के साथ 44 रन की पारी खेली। जिस वजह से नामीबिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।
गेंदबाजी करते समय फ्री लिंक ने 4 ओवर में मात्र 26 रन खर्च करके श्रीलंका के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को चलता किया।
रोमांचक हो गया है ग्रुप A
ग्रुप बी के मुकाबले आसान कहा जाने वाला ग्रुप A इस पहले मैच में हुए उलटफेर के कारण काफी रोमांचक हो गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका और नामीबिया के अलावा नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शामिल हैं। नीदरलैंड टीम इससे पहले भी 2009 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि इस ग्रुप में से कौन सी दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करती हैं।