रविवार शाम को टी20 विश्व कप के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने 1 गेंद शेष रहते तीन विकेटों से जीत दर्ज कर महत्वपूर्ण 2 अंक अर्जित किए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। जिसके जवाब में नीदरलैंड ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
संयुक्त अरब अमीरात ने जीता टॉस
संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान रिजवान ने इस मुकाबले का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन पर यूएई को रोकने में कामयाब रहे।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई यूएई की टीम के सलामी बल्लेबाज वसीम ने 47 गेंदों में 41 रनों की एक धीमी पारी से एक छोर को संभाले रखा। जबकि दूसरी छोर पर निरंतर विकेट गिरते रहे। वसीम के अलावा अरविंद (18) दाऊद (15) और सूरी (12) ने ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया।
नीदरलैंड की ओर से बी डी लीडे को तीन विकेट और क्लासेन को 2 विकेट प्राप्त हुए। इनके अलावा बृंगल प्रिंगल और मर्व को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
खराब रही नीदरलैंड की शुरुआत
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत भी खराब ही रही। दूसरे ही ओवर में यूएई के गेंदबाज बेसिल हमीद ने उन्हें पहला झटका दे दिया।
नीदरलैंड के बल्लेबाजों का का प्रदर्शन मिलाजुला रहा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।
यूएई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को अंतिम ओवर पत्र रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन नीदरलैंड के कप्तान एडवर्स ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को 1 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।
संयुक्त अरब अमीरात की ओर से सिद्दीकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों ने भी बेहतरीन किफायती गेंदबाजी की। लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से संयुक्त अरब अमीरात जीतने में नाकामयाब रहा।
लीडे बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नीदरलैंड के लिए जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले बीडी लीडे को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 3 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
बल्लेबाजी के समय लड़खड़ाती नीदरलैंड की बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 14 रनों का योगदान दिया। इनके हरफनमौला प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड महत्वपूर्ण 2 अंक अर्जित करने में कामयाब रहा।