T20 World Cup Ind vs Pak : महा मुकाबले में कोहली की विराट पारी से जीता भारत, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए T20 विश्व कप के सबसे बड़े महा मुकाबले में भारत में पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 4 विकेट से पराजित कर दिया है। अंतिम गेंद तक चले इस महा मुकाबले में चेज मास्टर के नाम से मशहूर किंग विराट कोहली की विराट पारी की मदद से भारत यह जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते हुई नजर आई। शुरुआती झटकों से संभलते हुए जैसे तैसे पाकिस्तान 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा कर पाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। एक समय भारत 31 रनों पर अपने 4 विकेट खो चुका था। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए भारत को इस महा मुकाबले में एक अहम जीत का तोहफा दिया।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान रोहित के इस निर्णय को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए।

नहीं चली पाकिस्तान की सलामी जोड़ी

पाकिस्तानी बल्लेबाजी की सबसे मजबूत जोड़ी रिजवान और बाबर आजम इस मैच में नाकाम रहे। बाबर आजम इस मैच में खाता भी ना खोल सके जबकि रिजवान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई।

पाकिस्तान पिछले काफी समय से इन दोनों ही बल्लेबाजों पर निर्भर करता था। जो इस मैच में ना चलने के कारण पाकिस्तान पावर प्ले के ओवरों में ही संघर्ष कर रहा था।

तेज गेंदबाजों की स्विंग से काँपा पाकिस्तान

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह की गेंदें लहराती हुई नजर आई। पहले बदलाव के तौर पर बॉलिंग करने आए मोहम्मद शमी भी पूरी तरह से लाए में नजर आए।

शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला

दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान को संकट से उबारने की जिम्मेदारी शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने उठाई दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली।

इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों का सामना करते हुए  2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। जबकि शान मसूद ने अंत तक सूझबूझ के साथ नाबाद 52 रनों की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 5 बाउंड्री लगाई।

मोहम्मद शमी ने किया इफ्तिखार की पारी का अंत

शुरुआती 10 ओवरों में पाकिस्तान 2 विकेट पर सिर्फ 60 रन बना पाया था। लेकिन उसके बाद सीनियर खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने अपना गियर बदलते हुए आक्रमक रूख अपना लिया।

पहला ओवर करने आए अक्षर पटेल को एक ही ओवर में 3 छक्के लगाते हुए 21 रन जड़ दिए। इस ओवर के बाद पाकिस्तान इस मैच में वापस आता दिख रहा था।

यहां रोहित शर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गेंद एक बार फिर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को थमाई। मोहम्मद शमी ने भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए आक्रमक हो रहे इफ्तिखार अहमद को पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

हार्दिक के कहर से तहस-नहस हुआ मिडिल ऑर्डर

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की एक बार फिर कमर तोड़ कर रख दी। हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जिसमें शादाब खान मोहम्मद नवाज और हैदर अली के विकेट शामिल है।

शाहिद अफरीदी ने खेले आक्रमक शॉट

अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आए शाहीन अफरीदी ने आक्रमक रुख अपनाया और 8 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर महत्वपूर्ण 16 रन पाकिस्तान के कुल योग में जोड़ दिए।

अर्शदीप हार्दिक को मिले तीन-तीन विकेट

भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट लेने में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप कामयाब रहे इन दोनों ही गेंदबाजों को 3-3 सफलताएं प्राप्त हुई।

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 32 रन खर्च करते हुए बाबर आजम मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली को चलता किया। जबकि हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए शादाब खान मोहम्मद नवाज और हैदर अली को पवेलियन की राह दिखाई।

भुवी और शमी को मिला एक एक विकेट

भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और टीम में वापसी कर रहे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इस महा मुकाबले में एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।

मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए मिडिल ऑर्डर में आक्रमक रुख दिखा रहे इफ्तिखार अहमद को आउट किया वहीं दूसरी ओर पावर प्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने पारी का अंतिम ओवर फेंकते हुए शाहीन अफरीदी को कॉट एंड बोल्ड करके चलता किया।

मसूद ने पाकिस्तान को 159 तक पहुंचाया

शुरू में लड़खड़ाए पाकिस्तानी पारी को संभालने आए शान मसूद ने एक छोर को अंत तक संभाले रखा। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। लेकिन शान मसूद धीमे धीमे आगे बढ़ते रहे। पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली और पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन तक पहुंचा दिया।

नहीं चले राहुल और रोहित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक अच्छी शुरुआत करने में नाकामयाब रही। भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
केएल राहुल नसीम शाह की गेंद पर प्ले डाउन हो गए जबकि रोहित शर्मा हरीश राउत की गेंद पर क्लिप में खड़े इफ्तिखार अहमद को कैच थमा बैठे।

सस्ते में लौटे सूर्या और अक्षर पटेल


10 रन पर दो विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम अब सूर्या और विराट कोहली पर निर्भर थी। सूर्या ने आक्रमक रूख अपनाते हुए 10 गेंदों पर दो चौकों के साथ 15 रन बनाए। लेकिन हरीश राउत की उछाल भरी गेंद पर आक्रमक शॉट खेलने के चक्कर में रिजवान को कैच थमा बैठे।
सूर्या के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल मात्र 2 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए। इस रनआउट में अक्षर पटेल की गलती ना होते हुए विराट कोहली की गलत कॉल के चलते अपना विकेट गंवाना पड़ा।

हार्दिक और कोहली ने पारी को संभाला

31 रनों पर चार बल्लेबाज गंवा चुकी भारतीय टीम लगभग यह मुकाबला हार चुकी थी। मैदान पर विराट कोहली मौजूद थे। उनका साथ देने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (40) पहुंचे। दोनों ने धीमे धीमे लगातार रन बनाते हुए पारी को आगे बढ़ाया।

अंतिम 10 ओवरों में 115 रनों की थी जरूरत

10 ओवरों की समाप्ति तक भारत ने 4 विकेट पर 45 रन बनाए। बचे हुए अंतिम 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 115 रन चाहिए थे। जरूरी रन रेट 11 रन प्रति ओवर से भी ऊपर जा चुका था ऐसे में किसी बल्लेबाज को आक्रमक होने की जरूरत थी।

मोहम्मद नवाज के पीछे पड़े बल्लेबाज

जैसे-जैसे भारत की पारी आगे बढ़ रही थी जरूरी रन रेट बढ़ता ही जा रहा था। ऐसे में अपना तीसरा ओवर करने आए मोहम्मद नवाज को भारतीय बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया। उनके एक ओवर में 3 छक्के लगाते हुए कुल 20 रन बनाए। इनमें से 2 छक्के हार्दिक पांड्या और एक विराट कोहली के बल्ले से आया।

अंतिम 3 ओवरों में 48 रनों की थी जरूरत

अंतिम 3 ओवरों में भारत को जीत के लिए कुल 48 रन चाहिए थे पाकिस्तान की ओर से यह 3 ओवर शाहीन शाह अफरीदी हरीश राउत और मोहम्मद नवाज करने वाले थे।

18 ओवर करने आए अफरीदी के ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 17 रन बनाए।

आखिरी 2 ओवरों में चाहिए थे 31 रन

भारत को आखिरी 12 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत थी। यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था लेकिन ना मुमकिन नहीं था। हरीश राउत 19वां ओवर फेंकने आए उन्होंने शुरू के 4 गेंदों में महज 3 रन खर्च किए और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

कोहली के दो अविश्वसनीय गगनचुंबी छक्के

19वें ओवर की शुरू की चार गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनने की वजह से भारतीय टीम और दबाव में आ गई। अब भारत को सिर्फ 8 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी।

ऐसे में विराट कोहली ने आक्रमक रूप धारण करते हुए अब तक मैच में अपनी गेंदबाजी से हावी रहे हरिश राउत को लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाकर मैच में जान डाल दी। 8 गेंदों पर 28 रन से अब 6 गेंदों पर 16 रन पर मैच आ गया था।

अंतिम ओवर रहा ड्रामे और रोमांच से भरपूर

पांच गेंदबाजों के साथ उतरी पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद नवाज को छोड़कर सभी गेंदबाज 44 और का कोटा पूरा कर चुके थे। अब तक मोहम्मद नवाज को बचाते आ रहे कप्तान बाबर आजम की मजबूरी बन गई थी कि उनको अंतिम ओवर के लिए गेंद सौंपी।

भारत को अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या और नॉन स्ट्राइक पर किंग विराट कोहली मौजूद थे।

Ind vs pak last over |आखरी ओवर की कहानी

पहली गेंद: पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने गेंद को मैदान से बाहर भेजने के चक्कर में जोर से बल्ला घुमाया लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद वही खड़ी हो गई। उस कैच को लपक कर बाबर आजम ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ा।

दूसरी गेंद: हार्दिक के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक लेनी पड़ी क्योंकि नए नियमों के अनुसार कैच आउट होने पर स्ट्राइक रोटेट नहीं होती है। मोहम्मद नवाज की फुल टॉस गेम को आगे बढ़कर पुल करने की कोशिश में नाकाम रहे दिनेश कार्तिक ने जैसे-तैसे 1 रन पूरा किया और स्ट्राइक कोहली को दे दी अब भारत को जीत के लिए 4 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी।

तीसरी गेंद: इस गेंद पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन मोहम्मद नवाज के अच्छे गेंद की वजह से मात्र 2 रन लेने में कामयाब रहे। अब भारत को 3 गेंदों पर 13 रनों की जरूरत थी। नवाज ने शुरू की 3 गेंदों में मात्र तीन ही रन दिए थे। यहां से मैच भारत के हाथ से निकलता नजर आ रहा था।

सिर्फ एक ही सकारात्मक चीज़ भारत के पक्ष में थी कि विराट कोहली स्ट्राइक पर थे।

चौथी गेंद:  मोहम्मद नवाज कुछ अलग करने के चक्कर में सीधी विराट कोहली को कमर की ऊंचाई पर फुलटोस फेक बैठे। जिसे विराट कोहली ने 6 रनो के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा।

गेंद कमर के ऊपर होने की वजह से अंपायर में इसे नो बॉल करार दिया नो बॉल की वजह से भारत को एक गेंद और मिल गई साथ ही 1 रन भी मिल गया और अगली गेंद फ्री हिट होने वाली थी। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी।

चौथी गेंद: नो बॉल की वजह से चौथी गेंद दोबारा मोहम्मद नवाज इस गेंद को वाइड फेंक बैठे। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंदों में 5 रन की जरूरत थी। फ्री हिट अभी भी आनी बाकी थी।

चौथी गेंद: मोहम्मद नवाज की फ्री हिट वाली गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। फ्री हिट होने की वजह से कोहली आउट तो नहीं हुए, लेकिन गेंद विकेट से लगने के बाद 3rd मैन की ओर चली गई। जिससे बल्लेबाजों ने दौड़ के तीन रन बाई के रूप में ले लिए भारत को जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रनों की जरूरत थी।

पांचवी गेंद: मैच की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक स्ट्राइक ले रहे थे। इस बार दिनेश कार्तिक क्रीज से बाहर आकर शॉर्ट खेलना चाहते थे। लेकिन मोहम्मद नवाज ने उन्हें चकमा देकर रिजवान के हाथों स्टंप आउट करवा दिया अब मैच एक बार फिर से फस गया था।

छठी गेंद: भारत को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रन की जरूरत थी और नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन पहली बार स्ट्राइक ले रहे थे। यहां पर आर अश्विन ने अपनी सूझबूझ और अनुभव को दिखाते हुए लेग स्टंप से बाहर जा रही गेम को छुआ तक नहीं और वाइड के रूप में भारत को 1 अतिरिक्त रन मिल गया। इस रन की वजह से स्कोर बराबर हो गया। अब यहां से मैच सुपर ओवर में जा सकता था यहां भारत जीत सकता था।

छठी गेंद: पिछली गेंद वाइड होने के कारण अपन 3 गेंद में 1 रन बनाने की जरूरत थी इस गेम को आर अश्विन ने चिप शॉट खेलते हुए 1 रन दौड़ कर जीत भारत की झोली में डाल दी।

खुशी से झूम उठे भारतीय खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस महा मुकाबले के अंतिम ओवर के रोमांच के बाद जीत प्राप्त करने पर भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। अधिकतर खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू देखे गए।

विराट कोहली को चुना गया मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली की इस बेमिसाल पारी के चलते उन्हें मैच का सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। किंग कोहली ने इस बारे में कुल 53 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली की पारी की बदौलत भारत बहुमूल्य 2 अंक अर्जित करने में सफल हुआ।






Leave a Comment