T20 World Cup: ind vs aus warm up: मोहम्मद शमी की धमाकेदार एंट्री से जीता भारत

टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से जीत प्राप्त की। अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने 1 रन आउट सहित कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

राहुल और सूर्या ने खेली अर्धशतकीय पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आए केएल राहुल ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली। इस पारी में केएल राहुल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के लगाए।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने छह चौके और एक छक्का लगाया।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। रोहित शर्मा ने 15 रन, विराट कोहली 19 रन और दिनेश कार्तिक ने 20 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन ने 4 ओवरों में सिर्फ 30 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया। मिशेल स्टार्क ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा मैक्सवेल और अगर को भी एक-एक सफलता प्राप्त हुई।

ऑस्ट्रेलिया ने की जबरदस्त शुरुआत

186 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले में तेजी से रन बटोरे कप्तान एरोन फिंच के साथ शुरुआत करने आए मिशेल मार्स 18 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान एरोन फिंच ने दूसरे छोर पर 54 गेंदों में 76 रन की पारी खेली।

सलामी बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। मैक्सवेल ने 23 और स्टीव स्मिथ ने 11 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 तथा भुवनेश्वर कुमार ने दो सफलता प्राप्त की। यूज़वेंद्र चहल हर्षल पटेल और अर्शदीप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

अंतिम ओवरों में भारत ने बाजी पलटी

एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को आसानी से पार पा लेगा। लेकिन पिछले कुछ समय से अंतिम ओवरों अच्छी गेंदबाजी ना कर पाने की आलोचना सहते हुए भारतीय गेंदबाजों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया अंतिम 3 ओवरों में लगातार विकेट चटका ते हुए आस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया।

मोहम्मद शमी ने फेंका सिर्फ अंतिम ओवर

अभ्यास मैच के दौरान शुरू में गेंदबाज़ी न करने वाले मोहम्मद शमी को सिर्फ अंतिम ओवर के लिए गेंदबाज़ी करने बुलाया गया। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनो की जरूरत थी जबकि उनके 4 विकेट बचे हुए थे। मोहम्मद शमी ने ना सिर्फ रनों पर अंकुश लगाया जबकि अंतिम 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया।

मोहम्मद शमी के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय खेमे में खुशी की लहर है। साधारण गेंदबाजी की आलोचना झेल रही टीम इंडिया को मोहम्मद शमी के रूप में एक सहारा मिला है।

Leave a Comment