T20 World Cup: Eng vs Afg : सैम करन की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, 5 विकेट से जीता इंग्लैंड

शनिवार को खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने सैम करन की घातक गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है। सैम करन ने 5 विकेट हासिल कर अफगानिस्तान को पूरी पारी में संभलने का मौका ही नहीं दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 112 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ग्रुप ए में यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड की तरह 2 अंक हासिल करने में कामयाब हुआ वहीं अफगानिस्तान को अभी अपनी पहली जीत का इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही ठहराते हुए पूरी पारी में अफगानिस्तान टीम को समझने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज ना सिर्फ रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे जबकि निरंतर अंतराल पर अफगानिस्तान के विकेट भी लेते रहे।

अफगानिस्तान की ओर से जादरान ने 32 रन और घनी ने 30 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। जादरान ने 32 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि घनी ने 30 गेंदें खेलते हुए तीन चौके लगाए।

इंग्लैंड की ओर से हरफनमौला तेज गेंदबाज सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 अफगानिस्तान पर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सैम करन के अलावा बेन स्टोक और मार्क वुड ने भी दो-दो बल्लेबाजों को चलता किया जबकि क्रिस वोक्स को एक सफलता प्राप्त हुई।

ताबड़तोड़ शुरुआत ना कर सका इंग्लैंड

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड उम्मीद के अनुसार ताबड़तोड़ शुरुआत करने में नाकामयाब रहा। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर धीमी पारी खेलते हुए 18 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में विस्फोटक बल्लेबाज बटलर के बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ 3 बाउंड्री लगाई।

बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने आए एलेक्स हेल्स भी मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मलान बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से लिविंगस्टन ने सर्वाधिक नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया। 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मैच को 19 ओवर तक ले गई और 5 विकेट खो दिए।

अफगान के गेंदबाजों ने किया जबरदस्त संघर्ष

इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रहे अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने गेंदबाजी के वक्त इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने यह छोटा लक्ष्य इंग्लैंड को आसानी से नहीं हासिल करने दिया।

अफगानिस्तान के स्पिनर की तिकड़ी ने 6 से भी कम इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को जबरदस्त टक्कर दी। राशिद खान ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर एक सफलता हासिल की, वहीं मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 22 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया। कप्तान मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। फारूकी ने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया।

कुल मिलाकर कहें तो अफगानिस्तान के पास अगर 20 से 30 रन और होते तो यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए मुश्किल बन सकता था।

सैम करन बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को महत्वपूर्ण 2 अंक अर्जित करने में सहायता की। उनके पांच विकेट की बदौलत इंग्लैंड इस मैच को जीतने में कामयाब रहा।
सैम करन ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए आधी अफगानिस्तान की टीम को  आउट कर दिया।

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड

ग्रुप ए की अंक तालिका में इंग्लैंड इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया करारी हार के बाद इस ग्रुप में अंतिम स्थान पर बना हुआ है। हार के बाद अफगानिस्तान अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

Leave a Comment