T20 विश्व कप में सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी हार दी है। ग्रुप ऑफ डेथ के नाम से जाना जाने वाला ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की इतनी बड़ी हार आगे चलकर उनके लिए नेट रन रेट में मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.1 ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाज़ी
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्कुल गलत साबित कर दिया। पहले ही 4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया।
कॉनवे ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज कॉनवे मैं बिना आउट हुए 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 58 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरे छोर से आक्रमक बल्लेबाजी के चलते एक छोर को कॉनवे ने अंत तक संभाले रखा और निरंतर रन बनाते रहे।
फिन एलन ने खेली आतिशी पारी
कॉनवे के साथ में पारी की शुरुआत करने आये एलन ने मात्र 16 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस आतिशी पारी में एलन ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
इन दोनों सलामी बल्लेबाज के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली जिसमें 1 चौके और एक छक्का लगाया। जबकि अंतिम ओवरों में जिम्मी नीशम ने 13 गेंदों में 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
हेजल को दो और जंपा को एक सफलता
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया ने आज सिर्फ पांच गेंदबाजों का प्रयोग किया। जिसमें से जोश हेजलवुड और एडम जंपा ही विकेट निकालने में कामयाब रहे। हेजलवुड के खाते में 2 विकेट तथा एडम जंपा को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
खराब रही आस्ट्रेलिया की शुरुआत
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही दूसरे ही ओवर में उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
4 ओवरों में 30 रन बनाने के बाद कप्तान एरोन फिंच 13 रन के निजी स्कोर पर सैंटनर का शिकार बने। इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से यह मैच निकल गया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 28 जबकि पैटकमिंस ने 21 रनों की पारी खेली। यह पारियां ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंचा सकी।
प्रभावशाली रहा न्यूजीलैंड का गेंदबाजी यूनिट
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाया। तेज गेंदबाजों ने 6 जबकि स्पिन गेंदबाजों ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट को दो तथा ईश सोढ़ी और लौकी फर्गुसन को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
कॉनवे को चुना गया मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज कॉनवे की 92 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी के चलते मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
कॉनवे के इस खेल के चलते न्यूज़ीलैंड T20 World Cup के इस मुकाबले में महत्व पूर्ण 2 अंक अर्जित करने में कामयाब रहा। विशाल जीत आगे चल कर न्यूज़ीलैंड को नेट रन रेट में फ़ायदा देगी, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है।