SA vs ZIM : बारिश ने एक बार फिर विश्व कप में खराब किया दक्षिण अफ्रीका का खेल, जीता हुआ मुकाबला हुआ रद्द

दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए इस समय कुछ भी सही नहीं चल रहा है। t20 विश्व कप के ग्रुप बी में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम बारिश की वजह से जीत प्राप्त करने से वंचित रह गई। बारिश के चलते यह मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।

मैच शुरू होने से पहले भी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। ओवर में कटौती करने के बाद यह मुकाबला 20-20 ओवरों की जगह सिर्फ 9-9 ओवर का था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम ने 9 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 79 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 51 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद बारिश आ जाने की कारण खेल आगे ना शुरू हो सका और यह मैच बिना किसी नतीजे से समाप्त हो गया।

जिंबाब्वे ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

बारिश से प्रभावित मैच को 9 ओवर का करने के पश्चात जिंबाब्वे के कप्तान एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन आक्रमक शुरुआत करने के चक्कर में जिंबाब्वे की टीम 19 रन पर अपने चार बल्लेबाज गवा बैठी।

4 ओवरों में महज 4 विकेट खोने के बाद जिंबाब्वे की पारी को मदेवी और शुम्बा ने पारी को संभाला और  पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की मदद से जिंबाब्वे 9 ओवरों में 79 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

मदेवी ने अपनी इस पारी में 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 रन बनाए पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया दूसरी ओर शुम्बा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 18 रनों की पारी खेली। पारी की अंतिम गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नॉर्टजे का शिकार बने।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लूंगी एंगिडी 2 ओवरों में 20 रन खर्च कर दो जिंबाब्वे के खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं पार्नेल ने 2 ओवर में मात्र 6 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया जबकि अंतिम विकेट एनरिक के खाते में गया।

बारिश की वजह से 7 ओवर का हुआ मैच

दक्षिण अफ्रीका जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाली और इस मैच को और छोटा करके 7 ओवर का कर दिया गया। अब दक्षिण अफ्रीका को 7 ओवर में 64 रनों की जरूरत थी। यह लक्षतों दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किल नहीं था लेकिन काले बादल अफ्रीका के लिए मुश्किल बने हुए थे।

बेकार गई डी कॉक की आक्रामक पारी

बारिश को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक रुख अपनाते हुए जल्द से जल्द मैच को समाप्त करने की कोशिश की डिकॉक चाहते थे कि दोबारा बारिश आने से पहले पहले दक्षिण अफ़्रीका इस मैच को अपने नाम कर ले।

क्विंटन डी कॉक में मात्र 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान उन्होंने 1 गगनचुंबी छक्के को मिलाकर कुल 9 बार गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा।

क्विंटन डी कॉक की इस प्रमुख पारी के चलते दक्षिण अफ्रीका 7 ओवर में 64 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में ही 51 रन बना चुका था।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 3 ओवर समाप्त होते ही एक बार फिर से बारिश आ गई और उसके बाद इस खेल को आगे नहीं खेला जा सका।

किसी भी मैच का नतीजा निकलने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना आवश्यक होता है। इस वजह से जीता हुआ मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथ से निकल गया।

बेनतीजा रहे इस मैच से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक अर्जित हुआ। इसमें यह दोनों टीमें ग्रुप डी के अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर बनी हुई है। जबकि टॉप पर 2 अंकों के साथ बांग्लादेश मौजूद है। और दूसरे स्थान पर भारत की टीम मौजूद है। अपने पहले मुकाबले हारने की वजह से पाकिस्तान और नीदरलैंड क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद है।

Leave a Comment