आई पी एल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में हमें दो सर्वश्रेष्ठ टीम मिल चुकी है। जिनके बीच 29 मई को फाइनल खेला जाएगा। अंक तालिका में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल प्लेऑफ मुकाबलों के बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ मुकाबलों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
डू प्लेसिस भी नहीं दिला सके आरसीबी को कप
कल खेले गए क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल ने आरसीबी को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी ना जीत पाने वाली आरसीबी ने इस बार कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसिस को सौंपी थी। लेकिन यह दाँव भी आरसीबी के काम नहीं आया है। 27 मई को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान में उन्हें हराकर ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से तोड़ दिया है।
संजू ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 157 रन बनाए। आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही विराट कोहली(7) दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध श्री कृष्णा का शिकार बन गए।
आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार(58) के साथ मिलकर डुप्लेसिस(25) और मैक्सवेल(24) ने पारी को कुछ हद तक संभाला। वही इस टूर्नामेंट की सनसनी रहे दिनेश कार्तिक(6) अंतिम ओवरों में सस्ते में पवेलियन लौट गए।
राजस्थान रॉयल की ओर से प्रसिद्ध श्री कृष्णा और ओबेड मैककॉय ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि बोल्ट और अश्विन को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
बटलर के शतक की बदौलत 7 विकेट से जीता राजस्थान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले पांच ओवरों में 61 रन जोड़ दिए। लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर जॉस हेज़लवुड ने ये जोड़ी तोड़ दी।
पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन(23) ने बटलर के साथ मिलकर 39 गेंदों में 52 रन जोड़ दिए।
जॉस बटलर ने अपनी इस सीजन की फॉर्म को जारी रखते हुए इस टूर्नामेंट का चौथा शतक लगाया। बटलर ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली। जिसमें 60 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और छह छक्के लगाए।
जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान में यह लक्ष्य 18.1 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
14 वर्षों बाद फाइनल में पहुंचा राजस्थान
राजस्थान रॉयल एक बार फिर 14 वर्षों के पश्चात फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इससे पहले आईपीएल इतिहास के पहले सत्र 2008 में राजस्थान ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस सीजन के कप्तान शेन वार्न थे।
विराट कोहली ने लपका 150 वां कैच
आईपीएल सीजन 2022 से बाहर होते होते विराट कोहली एक और कीर्तिमान अपने नाम कर गए। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे कर लिए। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का कैच उनके T20 कैरियर का 150 वां कैच था।
बटलर ने की कोहली की बराबरी
बटलर की शानदार फॉर्म इस पूरे सत्र में देखने को मिली है। राजस्थान रॉयल के शानदार प्रदर्शन का श्रेय काफी हद तक जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी को जाता है। शानदार फॉर्म के चलते हुए जॉस बटलर ने इस सीजन में चार शतक जड़ दिए हैं। जो आईपीएल इतिहास में एक सत्र में सर्वाधिक शतक हैं। इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली कर चुके हैं।