PAK vs SA : पाकिस्तान की शानदार वापसी, बारिश से बाधित मैच में अफ़्रीका को 33 रन से हराया

गुरुवार को t20 विश्व कप में खेले गए इकलौते मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से शिकस्त दी है। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में दूसरी पारी में सिर्फ 14 ओवर का खेल हुआ। अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान लगातार दूसरी जीत प्राप्त करने में कामयाब रहा। इस जीत के चलते पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में अपने आप को जीवित रखे हुए हैं।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ़्तखार अहमद और शादाब खान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस के अनुसार 14 ओवरों में 142 रन बनाने थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट खोकर मात्र 108 रन बना सकी और इस मुकाबले को 33 रनों के विशाल अंतर से हार गई।

बाबर ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (6) और मोहम्मद रिजवान (4) आज फिर असफल रहे।

इस प्रतियोगिता में पहली बार खेल रहे हारिश मात्र 11 गेंदों में 28 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी से पाकिस्तान को जल्दी विकेट होने के बावजूद अच्छे रन रेट के हिसाब से रन बनाने में कामयाब मिली।

पाकिस्तान के शुरुआती चार विकेट मात्र 43 रन पर गिर जाने के बाद पारी को इफ्तिखार अहमद ने संभाला उन्होंने पहले मोहम्मद नवाज और फिर शादाब खान के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जा चुके मैच को वापस पाकिस्तान के पक्ष में ला खड़ा किया।

इफ्तिखार अहमद ने अपनी अर्धशतकीय पारी में कुल 35 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली।

वही शादाब खान ने आक्रमक रूख अपनाते हुए मात्र 22 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद नवाज 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान एक समय पर मात्र 43 रन पर 4 विकेट गवा देने के पश्चात निर्धारित 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरू में पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्टजे ने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि अन्य सभी गेंदबाज़ो को एक एक विकेट प्राप्त हुआ।

शाहीन का जादू चला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले शाहीन अफरीदी का शिकार बने। जबकि इस विश्वकप में शानदार शतक लगा चुके रिली रॉसौव (7) भी कुछ खास ना कर सके और शाहीन अफरीदी का शिकार बने।

लंबे समय से लय में आने को तरस रहे कप्तान बवुमा ने मार्क राम के साथ पारी को संभालते हुए कुछ बेहतरीन शॉट खेले। बवुमा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का की मदद से 36 रन बनाए। मार्क राम 14 गेंदों में 20 रन बनाने में कामयाब रहे।

तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़ मैच में वापस आती दिख रही दक्षिण अफ्रीका को शादाब खान ने अपने एक ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका 9 ओवरों में 4 विकेट खोकर 69 बना चुका था। यही पर बारिश ने मैच में खलल डाली।

बारिश के बाद मैच शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में 6 ओवरों की कटौती की गई। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रन बनाने का नया लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए। अफरीदी ने 3 ओवर में मात्र 14 रन खर्च कर क्विंटन डी कॉक रिली रॉसौव और हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा।

बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शादाब खान गेंदबाजी में भी 2 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे। जबकि हरिश राउफ, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

शादाब खान बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

पाकिस्तान की इस जीत में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले शादाब खान को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पहले बल्ले के साथ आक्रमक अर्धशतकीय पारी और बाद में गेंद के साथ दो विकेट प्राप्त करने वाले शादाब खान का प्रदर्शन सराहनीय था।

बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 52 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 2 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 2 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किए। उनके इस प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रनों के विशाल अंतर से जीत प्राप्त हुई।

सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है पाकिस्तान

इस जीत के चलते पाकिस्तान के कुल 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान का अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को वह मुकाबला ना सिर्फ जीतना होगा जबकि अपना नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से अच्छा करने के लिए विशाल अंतर से जीत प्राप्त करनी होगी।

पाकिस्तान को बांग्लादेश के ऊपर विशाल जीत प्राप्त करने मात्र से सेमीफाइनल में जगह नहीं मिलेगी इसके लिए दक्षिण अफ्रीका या भारत में से किसी एक को अपने अंतिम मैच में हारना होगा।

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने का दूसरा रास्ता बारिश की सहायता से भी मिल सकता है। अगर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दक्षिण अफ्रीका के कुल 6 अंक रह जाएंगे। ऐसे में अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को विशाल अंतर से हर आता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। वही विशाल अंतर से जीत प्राप्त करने पर अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका से अपना नेट रन रेट बेहतर कर पाता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

Leave a Comment