शनिवार को खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी है। इस बड़ी जीत के चलते न्यूजीलैंड के कुल 5 अंक हो गए हैं और वह सेमीफ़ाइनल की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरी हार के चलते श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल नजर आ रहा है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने फिलिप्स के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 19.2 ओवर्स में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाज़ी चुनी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ, जब श्रीलंका के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही न्यूजीलैंड को एक के बाद एक 3 बड़े झटके दिए।
पारी की शुरुआत करने आए फिन एलन (1) और डेवन कान्वे (1) कुछ खास ना कर सके। श्रीलंका की ओर से पहला ओवर करने आए तीक्ष्ण ने फिन एलन को पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया। तीसरे और में धन धनंजय डे सिल्वा ने कॉन्वे को पवेलियन की राह दिखाई।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन (8) भी कुछ खास ना कर सके। विलियमसन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज रंजीथा का शिकार बने।
फिलिप्स की तूफानी पारी ने न्यूजीलैंड को संभाला
न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर मैच 15 के स्कोर पर निपट जाने के बाद फिलिप्स ने डेरिल मिशेल (22) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी निभाई। शुरू में संभलते हुए फिलिप्स ने कुछ गेंदों को ध्यान पूर्वक खेला। उसके बाद लय हासिल करने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए शानदार शतक लगाया। फिलिप्स की 104 रन की शतकीय पारी के चलते न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 167 के स्कोर तक पहुंच सकी।
श्रीलंका की ओर से रंजीथा ने कप्तान विलियमसन समेत दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
श्रीलंका को लगा ट्रेंट बोल्ट का करंट
लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका की टीम शुरू में ही धराशाई हो गई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका को संभालने का मौका ही नहीं दिया। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशानका (0) और कुसल मेंडिस (4) कुछ खास ना कर सके।
4 ओवर में श्रीलंका ने 8 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें से तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किए, जबकि एक विकेट टिम साउदी के नाम रहा।
श्रीलंका की ओर से कप्तान सनाका ने 35 और धर्मा राजपक्षे ने 34 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना ना कर सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 102 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में मात्र 13 रन खर्च करके 4 श्रीलंका के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि टिम साऊथी ने 4 ओवर में एक मेडेन ओवर सहित कुल 12 रन खर्च किये और एक सफलता भी प्राप्त की।
अन्य गेंदबाज़ो की बात करें तो ईश सोढ़ी और सैंटनेर ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट लौकी फर्गुसन को मिला।
फिलिप्स को चुना गया मैच का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
पावर प्ले में 3 विकेट गंवाकर जूझ रही न्यूजीलैंड की पारी को अपनी आक्रमक शतकीय पारी से संभालने वाले फिलिप्स को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फिलिप्स ने इस मैच में मात्र 64 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए।
फिलिप्स की शतकीय पारी और ट्रेंट बौल्ट की घातक गेंदबाजी के चलते न्यूज़ीलैंड ने महत्व पूर्ण 2 अंक हासिल कर लिए। अब न्यूज़ीलैंड का सेमीफ़ाइनल में जाना लगभग पक्का हो चुका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी है कि उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा। अगर न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है, तो ऐसे में इन दोनों टीम में से कोई एक टीम ही आगे बढ़ पायेगी।