NZ vs AFG : बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड का अहम मुकाबला, अफगानिस्तान के साथ बैठना पड़ा एक अंक

T20 विश्व कप के अधिकतर मैच बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार शाम को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला अधिक बारिश के चलते बिना किसी गेंद के ही समाप्त हो गया। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर मेजबान आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने वाली न्यूजीलैंड की टीम को बारिश के चलते अफगानिस्तान के साथ 1 अंक साझा करना पड़ा।

पहले स्थान पर बनी हुई है न्यूजीलैंड

हालांकि बारिश के चलते न्यूजीलैंड का यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने की वजह से न्यूजीलैंड ने 2 अंक हासिल किए थे और बारिश के चलते रद्द हुए इस मैच से 1 अंक हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कुल 3 अंक हो गए हैं और साथ ही न्यूजीलैंड का रन रेट अन्य टीमों से कहीं अच्छा है इसी वजह से न्यूजीलैंड इस समय ग्रुप एक ही अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।

न्यूजीलैंड के अलावा और किसी भी टीम के इस समय 3 अंक नहीं है। ग्रुप एक ही सभी टीमें 2-2 मुकाबले खेल चुके हैं तथा कोई भी ऐसी टीम नहीं है जो अपने दोनों मुकाबले जीत पाई हो।

अफगानिस्तान का खुला खाता

ग्रुप एक ही अंक तालिका में आज के रद्द हुए मैच की वजह से अफगानिस्तान 1 अंक हासिल कर अपना खाता खोलने में कामयाब रहा है। इससे पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

रद्द हुए मैच के माध्यम से 1 अंक हासिल करने वाले अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। जबकि अफगानिस्तान के अगले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और आयरलैंड के साथ हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए जीत प्राप्त करना आसान नहीं होगा।

इंग्लैंड भी हुआ है बारिश का शिकार

बारिश के चलते इंग्लैंड आयरलैंड के खिलाफ मैच में डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रनों से हार गया है। ऐसे में ग्रुप ऑफ डेथ कहे जाने वाले ग्रुप ए में सेमीफाइनल तक पहुंचने की रेस और भी रोमांचक हो गई है। मुख्य द्वार पर इसमें न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें बनी हुई है। इनमें से कोई दो टीम ही सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका ने गवाया जीता हुआ मैच

बारिश का प्रभाव ग्रुप बी में भी देखने को मिला। जहां पर जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका लगभग जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी। लेकिन बारिश आ जाने के कारण मैच आगे नहीं खेला जा सका और वह मैच रद्द हो गया।  जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका को जिंबाब्वे के साथ अंक साझा करना पड़ा।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अगले मुकाबले

बारिश से इस मैच के धुलने के बाद अब इन टीमों के अगले मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को आयरलैंड के साथ होगा। जहां अफगानिस्तान जीत प्राप्त करने के लिए अपनी जान झोंक देगा।

न्यूजीलैंड की टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। जो भी टीम इस मुकाबले को हारती है, उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।

Leave a Comment