NED vs BAN : बांग्लादेश की शानदार शुरूआत, नीदरलैंड को 9 रन से हराया

T20 विश्व कप में ग्रुप बी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हरा ते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 20 ओवरों में कुल 135 रन ही बना सकी।

नीदरलैंड ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शांति (25) और सौम्या सरकार (14) ने 5 ओवरों में पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई।

अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश की पारी एक बार लड़खड़ा गई और 76 रन के कुल योग पर आधी टीम वापस पवेलियन लौट चुकी थी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (7) और लिटन दास (9) बड़ी पारियां खेलने में नाकामयाब रहे।

बांग्लादेश की ओर से अफीफ हॉसैन ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 27 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के लगाए। हुसैन की इस पारी की बदौलत और एम हुसैन (20*) के अंत में आक्रमक शार्ट के चलते बांग्लादेश की पारी 8 विकेट के नुकसान पर 144 तक पहुंच गई।

नीदरलैंड ने कुल सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें से एकरमैन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज कम से कम 1 विकेट लेने में कामयाब रहे टी20 विश्व कप के पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डी लीडे और मीकेरेन दो दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

तस्कीन अहमद ने बरपाया कहर

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली दो गेंदों पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (4/25) ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि 4 ओवर में नीदरलैंड 15 रन के स्कोर पर उन्हें चार बल्लेबाज हो चुका था।

एकरमेन ने एक छोर को संभाला और नीदरलैंड की मैच में वापसी कराने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। एकरमेन ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 गगनचुंबी छक्के के साथ 6 चौके भी लगाए।

एकरमेन के अलावा कप्तान एडवर्स (16) और मीकेरेन (24) ने कुछ हद तक नीदरलैंड की पारी को संभाला। लेकिन इन तीनों की यह पारियां नीदरलैंड को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी अंत में नीदरलैंड इस मैच को 9 रनों से हार गया।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार जबकि महमूद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान सकीबुल हसन और सौम्या सरकार एक-एक विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। नीदरलैंड की पारी के अन्य 2 विकेट रन आउट के रूप में गिरे।

तस्कीन अहमद को चुना गया मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अपनी घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश को मैच जिता कर दो अंक दिलवाने वाले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

तस्कीन ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन खर्च करते हुए नीदरलैंड के चार शीर्ष खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया।

बांग्लादेश इस मैच में शानदार जीत प्राप्त करने के चलते 2 अंक हासिल करने में सफल रहा इस समय बांग्लादेश ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत प्राप्त करने वाली भारतीय टीम बनी हुई है। ऐसे में देखना यह होगा कि बांग्लादेश की टीम कब तक अंक तालिका में टॉप 2 टीमों में बनी रह पाती है।

Leave a Comment