मुंबई के खिलाफ बटलर का शतक राजस्थान 23 रन से जीता

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आई पी एल 2022 के मैच नंबर 9 राजस्थान रॉयल ने मुंबई इंडियन 23 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतने के बाद मुंबई में गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। राजस्थान में बटलर के शतक की मदद से 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में आठ विकेटों के नुकसान पर  सिर्फ 170 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। तीसरे की ओर में जसप्रीत बुमराह(3/17) ने यशस्वी जयसवाल(1) को टीम डेविड के हाथों के कैच कराकर चलता किया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पादिक्कल(7) भी कुछ खास ना कर सके और मिल्स(3/35) का शिकार बने। दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर(100) ने भारतीय युवा गेंदबाज बेसिल थंपी को आड़े हाथों लिया। उनके एक ही ओवर में 3 छक्के और दो चौके लगाकर 26 रन ठोक डाले।

48 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन(30) ने बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। तेजी से रन बटोरने के चक्कर में संजू सैमसन किरण पोलार्ड का शिकार बने। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे सिमरन हिटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 35 रन ठोक डाले। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
पारी की शुरुआत करने आए जॉस बटलर में 68 गेंदों में 100 रन बनाए। बटलर की इस शतकीय पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल है। पारी का 19वां ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने तेजी से रन बटोर रहे जॉस बटलर और सिमरन हिट मायर को अपना शिकार बनाया।
पिछले मैच में बेरंग दिखाई दिए जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त वापसी करते हुए 4 ओवर में कुल 17 रन देकर बहुमूल्य तीन विकेट हासिल किए। वही मिल्स ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर तीन सफलताएं प्राप्त की। जबकि किरण पोलार्ड 1 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे।

रॉयल्स ने दिए मुंबई को शुरुआती झटके


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को शुरूआती झटका प्रसिद्ध श्री कृष्णा ने दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में वापस पवेलियन भेजा। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत एक बार फिर नाकाम रहे। 2 विकेट गंवाने के बाद तिलक वर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इस साझेदारी को ट्रेंट बोल्ट में ईशान किशन को नवदीप सैनी के हाथों कैच कराकर तोड़ा। जबकि तिलक वर्मा अश्विन का शिकार बने। आउट होने से पहले दोनों बल्लेबाजों ने अर्ध शतक लगाए। बल्लेबाजी करने आए टीम डेविड मात्र 1 रन बनाकर यूज़वेंद्र चहल का शिकार बने। डेविड के बाद बल्लेबाजी करने आए डीयनल सैम पहले ही गेंद पर जॉस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए।

हैट्रिक बनाने से चूके चहल


लगातार दो गेंदों पर विकेट लेने के बाद चहल हैट्रिक पर खड़े थे। लेकिन स्लिप में खड़े करुण नायर ने मुर्गन अश्विन का कैच छोड़ दिया। जिस वजह से चहल की हैट्रिक पूरी ना हो सकी।
अंतिम ओवरों में किरण पोलार्ड ने कुछ संघर्ष किया। लेकिन यह मुंबई को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

जोस बटलर बने मैन ऑफ द मैच


राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए शतकीय पारी खेलने वाले जॉस बटलर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया बटलर ने अपनी शतकीय पारी में कुल 68 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके और 5 छक्के लगाए इसके साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया है इससे पहले ऑरेंज कैप आंद्रे रसैल के पास थी

काम नहीं आए किशन और तिलक वर्मा के अर्धशतक


मुंबई की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेली। एक समय मुंबई के लिए यह लक्ष्य आसान लगने लगा था। लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने इस साझेदारी को तोड़ राजस्थान की वापसी कराई। जबकि यूज़वेंद्र चहल ने लगातार दो विकेट लेकर राजस्थान की जीत लगभग पक्की कर दी। तिलक वर्मा और ईशान किशन की यह बेहतरीन पारियां भी मुंबई को इस सीजन की पहली जीत ना दिला सकी।

Leave a Comment