मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सत्र 2022 के आठवें मुकाबले में आंद्रे रसैल और उमेश यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स में पंजाब को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। श्रेयस अय्यर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही साबित हुआ और कोलकाता इस आईपीएल सीजन में दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही।
टॉस हार के पहिले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 137 रनों पर ढेर हो गयी। इस लक्ष्य को कोलकाता ने 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
KKR के सामने फीके रहे पंजाब के बल्लेबाज़
पहिले बैटिंग करने उतरी पंजाब को उमेश यादव (4/23) ने शुरूआती झटका देते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल(1) को सस्ते में पवेलियन भेजा। नंबर 3 पर आये श्रीलंका के राजपक्षे(31) ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी कर पंजाब की वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में शिवम मावी का शिकार बने। श्रीलंकाई बल्लेबाज के अलावा और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर कोलकाता की घातक गेंदबाजी का सामना ना कर सका। अंतिम ओवरों में इस सत्र में पहली बार खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(25) ने ओडियन स्मिथ के साथ मिलकर कुछ रन बटोरे।
घातक नजर आई केकेआर की गेंदबाजी
पहले ही ओवर से केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स पर दबाव बना लिया था। पहले ओवर की अंतिम गेंद पर उमेश यादव ने कप्तान को अपना शिकार बना लिया था। राजपक्षे की बल्लेबाजी को छोड़ दे तो पूरी पारी में केकेआर गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी रहे।
केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वही उनके जोड़ीदार टिम साउदी ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए शिवम मावी(1/39) भले ही कुछ महंगे साबित हुए। लेकिन उन्होंने अच्छी फॉर्म में दिख रहे राजपक्षे को चलता किया। इनके अलावा सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता प्राप्त हुई। वही वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ़ 14 रन खर्च किए लेकिन उन्हें विकेट नहीं प्राप्त हुआ।
शुरुआत में केकेआर बल्लेबाज लड़खड़ाए
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में केकेआर की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। एक समय 7 ओवरों में केकेआर का स्कोर 51 रन पर 4 विकेट था। यहां पर पंजाब मैच में वापसी करता हुआ दिखाई दे रहा था।
आई पी एल 2022 में पहली बार खेल रहे रबाडा ने 14 के कुल योग पर रहने को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। वही ओडियन स्मिथ ने वेंकटेश अय्यर को सस्ते में चलता किया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर आउट होने से पहले आज कुछ रंग में दिखे। उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया। उनका शिकार राहुल चहर(2/13) ने किया। जबकि नितीश राणा बिना खाता खोले राहुल चहर का शिकार बने।
आंद्रे रसल के तूफान से जीता केकेआर
51 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही केकेआर की टीम को आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी से बचाया। 4 विकेट प्राप्त करने के पश्चात पंजाब के गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते दिख रहे थे। इसी समय आंद्रे रसेल ने इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स(24*) के साथ मिलकर अजय साझेदारी करते हुए कोलकाता को जीत तक ले गए। आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी में कुल 31 गेंदों का सामना किया। जिसमें दो चौके और 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली।
उमेश यादव बने मैन ऑफ द मैच
अपनी घातक गेंदबाजी से पंजाब की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। उमेश यादव ने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन खर्च करते हुए बहुमूल्य चार विकेट हासिल किए। उमेश यादव आई पी एल 2022 के सत्र में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस समय पर्पल कैप भी उमेश यादव के पास है।
टॉप पर पहुंचा केकेआर, दोनों कैप भी टीम के पास
पंजाब के खिलाफ जीत प्राप्त करने के साथ ही केकेआर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अब तक खेलें तीन मुकाबलों में दो जीत प्राप्त की है। जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की इस समय 4 अंक हैं। केकेआर के अलावा और कोई भी टीम अभी तक दो मैच जीतने में सफल नहीं हुई है।
वही पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनों केकेआर के खिलाड़ियों के पास है। पर्पल कैप पर उमेश यादव ने कब्जा बनाया हुआ है। जबकि इस मैच में तूफानी पारी खेलने वाले आंद्रे रसैल के पास ऑरेंज कैप बनी हुई है।