KKR ने जीता पहिला मुकाबला, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग को 6 विकेट से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 131 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को कोलकाता ने 9 गेंदें शेष रहते मात्र 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता के नए कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले को उमेश यादव ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड को नितीश राणा के हाथों कैच कराकर सही साबित कर दिया। गायकवाड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। गायकवाड के साथ पारी की शुरुआत करने आए कॉनवे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर 3 पर खेलने आए रोबिन उथप्पा ने  तेजी से रन बटोर कर चेन्नई को दोबारा वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन वे  28 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अंबाती रायडू(15) और शिवम दुबे(03) भी कुछ खास योगदान ना कर सके। एक समय चेन्नई का स्कोर  61 रन पर पांच विकेट हो गया था। यहां पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और पारी को धीमी गति से चलाते हुए 20 ओवर में 131 रन तक ले गए। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन और रविंद्र जडेजा ने 26 रनों का योगदान दिया।

कोलकाता के गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोकने में कामयाब रहे। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने दो जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता प्राप्त हुई। जबकि अंबाती रायडू को श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया था।

अच्छी चली कोलकाता की ओपनिंग

आईपीएल के इस सत्र में कोलकाता की ओर से खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने वेंकटेश अय्यर के साथ पारी की शुरुआत की। इस जोड़ी ने चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। चेन्नई के गेंदबाज कोलकाता को शुरुआती झटका देने में विफल रहे।

Image- KKR

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज पावर प्ले में बिना कोई विकेट गवाएं 43 रन बनाने में कामयाब रहे। सातवें ओवर में वेंकटेश आउट हो 16 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा ने रहाणे का बखूबी साथ निभाया और 10 ओवर में 76 रन बना डाले। रहाणे 44 और राणा 21 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद कोलकाता के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और जीत तक ले गए। जीत से कुछ समय पहले सैम बिलिंग्स 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन श्रेयस अय्यर ने नाबाद रहते हुए अपने कार्य को पूरा किया और सत्र के पहले मुकाबले को कोलकाता के नाम किया।

कोलकाता की ओर से ड्वेन ब्रैवो ने 3 विकेट हासिल किए। जबकि मिशेल सेंटनर को  एक सफलता प्राप्त हुई। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज सफलता प्राप्त करने में नाकामयाब रहा।

चेन्नई को खली दीपक चहर की कमी


चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण आज विफल नजर आया। जिसमें दीपक चहर की कमी को बखूबी देखा जा सकता है। चेन्नई के लिए खेल रहे तुषार देशपांडे और एडम मिल्ने चेन्नई को शुरुआती सफलताएं दिलवाने में नाकामयाब रहे। दीपक चहर अधिकतर मुकाबलों में चेन्नई को पावर प्ले में एक या दो विकेट निकालकर देते आए हैं।

बल्लेबाजों ने निराश किया चेन्नई को

चेन्नई की पारी का बैलेंस उस समय बिगड़ गया जब उनके सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि उनके साथी मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंबाती रायडू और रोबिन उथप्पा भी लंबी पारी खेलने में नाकामयाब रहे।

कोलकाता ने लगातार हार का सिलसिला तोड़ा

कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को आखिरकार तोड़ ही दिया। पिछले चार मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारने के पश्चात कोलकाता को पहली जीत प्राप्त हुई।

Leave a Comment