भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के दाएं घुटने का ऑपरेशन सफल रहा है। सफल ऑपरेशन की जानकारी स्वयं जडेजा ने सोशल मीडिया पर दी। इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने जल्द मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई है। एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे।
सफल सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए रविंद्र जडेजा ने तस्वीरों के साथ एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा ” ऑपरेशन सफल रहा. बहुत सारे लोगों ने सपोर्ट किया जिसके लिए धन्यवाद देता हूं. इसमें बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैन्स शामिल है. जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट फील्ड में वापस आने की कोशिश करूंगा. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया.”
एशिया कप में अच्छी फार्म में थे जडेजा
एशिया कप में इस हरफनमौला खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। चोटिल होने से पहले एशिया कप में उन्होंने कुल 2 मुकाबले खेले हैं। जिनमें वे भारत की जीत में अहम योगदान देने में कामयाब रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए। वही ऊपरी क्रम में इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज होते हुए हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर रन चेज करते हुए बेहतरीन साझेदारी निभाई।
एशिया कप के दूसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन गेंदबाजी के साथ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देते हुए बाबर हयात को आउट किया।
भारतीय टीम की बात करें तो रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मध्यम क्रम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ अहम भूमिका अदा करते हैं।
क्या T20 विश्व कप खेल पाएंगे जडेजा
सफल ऑपरेशन के बाद भारतीय टीम यही उम्मीद लगा रही है कि रविंद्र जडेजा टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से स्वस्थ होकर टीम में शामिल हो जाए। फिलहाल अभी विश्व कप शुरू होने में कुछ हफ्तों का समय बचा हुआ है अगर रविंद्र जडेजा इस समय के दौरान रिकवरी कर लेते हैं तो उनकी वापसी भारत की टीम को विश्व कप में और मजबूती प्रदान करेगी।
जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की वापसी की उम्मीद
एशिया कप शुरू होने से पहले ही भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल चोटिल होने के चलते टीम से बाहर है। इस समय दोनों अपनी चोट से उबर चुके हैं और विश्वकप से पहले टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में अगर रविंद्र जडेजा भी टीम में शामिल हो जाते हैं। तो भारत T20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बन जाएगा।