ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले तैयारी के लिए भारत के दूसरे अभ्यास मैच को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है। भारत का यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था विश्व कप के अभियान की शुरुआत करने से पहले अभ्यास हेतु भारत का यह अंतिम मुकाबला था।
पाकिस्तान का मैच की हुआ प्रभावित
दूसरी ओर पाकिस्तान अपना अंतिम अभ्यास मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहा था। जिसमें अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी हो चुकी थी। अफगानिस्तान ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी के कुछ ही ओवर के पश्चात बारिश आ गई और उसके बात अधिक बारिश होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच भी हुआ रद्द
भारत के मैच की तरह ही दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला जाना था। जो बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। भारत के मैच की तरह ही इस मैच में भी एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ।
पहला अभ्यास मैच जीता था भारत
मैच रद्द होने से पहले 17 अक्टूबर को भारत इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था वह मुकाबला अंतिम ओवर तक चला था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया था
उस मैच में भारत की ओर से के एल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने अर्ध शतकीय पारियां खेली थी। जबकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने 11 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 4 रन खर्च किए और अपनी अंतिम 4 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटका कर आल आउट कर दिया।
भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को
इस विश्वकप में अभी पहले चरण के मुकाबले चल रहे हैं। 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे। जहां पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वही दूसरे दिन भारत अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा।
भारत के ग्रुप में है यह टीमें
सुपर 12 के दौरान भारत के ग्रुप में कुल 6 टीमें होंगी जिसमें से भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम क्लियर हैं। जबकि अन्य दो टीमें टी20 विश्व कप के पहले चरण के मुकाबलों से क्वालीफाई करने वाली टीमें इस ग्रुप को ज्वाइन करेंगी।