IND vs NED : भारत में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, पहुंचे अंक तालिका में पहले स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को आसानी से 56 रनों से मात दे दी है। इस जीत के चलते भारत की कुल 4 अंक हो गए हैं और इस समय भारत ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने और रोहित कोहली और सूर्यकुमार यादव के हर क्षेत्र की पारियों के चलते 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 123 रन ही बना सकी।

रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल ने पहले ही ओवर में शानदार बाउंड्री लगाते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन वे अपनी इस शानदार शुरुआत को लंबी पारी में बदल नहीं सके। केएल राहुल को मीकेरेन ने पगबाधा आउट कर चलता किया केएल राहुल ने कुल 12 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 9 रन बनाए।

रोहित, कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियां

केएल राहुल के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज जिन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली केएल राहुल के साथ ओपन करने आए रोहित शर्मा ने 53 अनु की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए हालांकि रोहित शर्मा को शुरुआत में ही दो जीवनदान भी प्राप्त हुए जब प्रिंगल ने उनके दो कैच गिरा दिए।

भारत के 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ मिलकर नाबाद 95 रनों की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 2 विकेट पर 179 रन तक पहुंच सका।

सूर्यकुमार यादव ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान सूर्या ने 200 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाते हुए 51 रन बनाए।

बरकरार है विराट कोहली की लय

पाकिस्तान के खिलाफ T20 क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले विराट कोहली ने अपनी लय को इस मैच में भी बरकरार रखते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में 44 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 63 रनों की पारी खेली।

नीदरलैंड की ओर से मीकेरेन को केएल राहुल और क्लासन को रोहित शर्मा का विकेट प्राप्त हुआ। इन दोनों के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट न प्राप्त कर सका।

भुवी ने की शानदार शुरुआत

180 रन बनाने के लिए बल्लेबाजी करने आई नीदरलैंड की टीम के पैर भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने जमने नहीं दिए। भुवनेश्वर कुमार ने अपने शुरुआती 2 ओवर मेडन फेंकते हुए विक्रमजीत सिंह (1) को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई।

भारतीय गेंदबाजों ने मिलजुल कर प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 123 रन ही बना सका और भारत यह मुकाबला 56 रनों से जीत गया।

नीदरलैंड की ओर से प्रिंगल ने सर्वाधिक 20 रन की पारी खेली। उनके अलावा एकरमन ने 17 और दाऊद, लीडे और अहमद ने 16-16 रनों की पारियां खेली।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन सभी दो दो विकेट लेने में कामयाब रहे। जबकि मोहम्मद शमी को एक सफलता प्राप्त हुई।

सूर्या को चुना गया मैच का सर्व श्रेष्ठ खिलाडी़

अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय सनसनी सूर्यकुमार यादव को इस मैच का सबसे बेहतर खिलाड़ी चुना गया।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत करने के पश्चात लंबी पारी खेलने में असफल रहने वाले सूर्या ने इस मैच में जमकर कसर निकाली और मात्र 25 गेंदों में सात चौकों के साथ 1 छक्का भी लगाया। सूर्या की इस पारी की बदौलत भारत को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने का मौका मिला और भारत का स्कोर 179 रन तक पहुंच सका।

पहले स्थान पर पहुंचा भारत

ग्रुप बी में सर्वाधिक 2 जीत प्राप्त करने के पश्चात भारत की टीम इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है। आज ही सुबह के मैच में जीत प्राप्त करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत की जीत के बाद अब पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होने वाली है। ऐसे में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान खेला जाने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। पाकिस्तान की टीम आज शाम को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। उन दोनों ही टीमों को अभी अपनी पहली जीत की इंतजार है।

Leave a Comment