ICC T20 RANKING: 1155 दिन बाद खत्म हुई बाबर आजम की बादशाहत, यह खिलाड़ी बना T20 का नया किंग

आईसीसी T20 की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में बाबर आजम ने खराब प्रदर्शन के चलते अपना पहला स्थान गंवा दिया है। इससे पहले 1155 दिन तक लगातार बाबर आजम पहले स्थान पर बने रहे।

एशिया कप के दौरान अब तक कुल 3 मुकाबलों में बाबर आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है अब तक खेले की तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 10, 9 और 14 रन ही बनाए हैं। इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें T20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

एशिया कप में बाबर आजम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान शानदार फार्म के चलते रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। एशिया कप में अब तक रिजवान ने तीन मैचों में 192 रन बना दिए हैं। रिजवान के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान लगभग एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है।

रिजवान के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रहमनुल्लाह गुरबाज, पाथुम निसांका को T20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। ताजा रैंकिंग में रिजवान पहले, बाबर दूसरे, मार्कराम तीसरे और सूर्य कुमार यादव चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे हैं रिजवान

आईसीसी T20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में पहला स्थान हासिल करने वाले मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वर्तमान कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

बल्लेबाजों ने लगाई छलांग

अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के खिलाफ 84 रन की पारी खेलने वाले अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज 14 स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए ताजा रैंकिंग में 15 स्थान हासिल कर लिया है श्रीलंका के खिलाफ 72 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और अब रोहित 13वें स्थान पर बने हुए हैं

गेंदबाजों में लंका और अफगान का बोलबाला

आईसीसी T20 की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा अफगानिस्तान और श्रीलंका के गेंदबाजों को हुआ है। अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज मुजीब उर रहमान की रैंकिंग में तीन स्थानों का सुधार हुआ है वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वो वहीं श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्ष्णा सर्वश्रेष्ठ 10 खिलाड़ियों में शामिल होते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ताजा रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान के राशिद खान 701 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। जबकि जोश हेजलवुड ने 792 अंकों के साथ पहला स्थान काबिज़ किया हुआ है। वहीं श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा को ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। ताजा रैंकिंग में भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप टेन में शामिल नहीं है।

Leave a Comment