GGT vs MIW: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच से होगी WPL 2023 की शुरूआत , ये हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

MIW vs GGT Preview: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) की टक्कर के साथ शनिवार 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग WPL 2023 के पहले सीजन की शुरूआत हो जाएगी। DY पाटिल स्टेडियम में शाम 8 बजे से मुकाबला शुरू होगा। 

मूनी होंगी गुजरात की कप्तान


गुजरात जॉइंट्स की कप्तानी बेथ मूनी को सौंपी गई है, बेथ मूनी वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए महिला t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने में मदद की थी। मूनी ने फाइनल में अपनी ताबड़तोड़ नाबाद 74 रनों की पारी में कुल 53 गेंदों का सामना किया था। कप्तान मूनी के अलावा गुजरात जॉइंट्स में एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।

पहले ही लग चुका है टीम को बड़ा झटका


टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही गुजरात जॉइंट्स को एक तगड़ा झटका लगा है। डिएंड्रा डॉटिन का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है। 
इसके अलावा गेंदबाजी में उपकप्तान स्नेह राणा और एनाबेल सदरलैंड हैं। 

हरमन होंगी मुंबई की कप्तान


भारतीय महिला टीम की कप्तानी करने वाली हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने पहले सत्र के लिए अपना कप्तान बनाया है हरमन कौर की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के चलते t20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक सफर तय किया था। हरमन की इस टीम में उनके अलावा बल्लेबाजी में उनका साथ देने के लिए हेले मैथ्यूज, नताली साइव और यास्टिका भाटिया हैं। टीम में भारत की स्टार ऑलरआउंडर पूजा वस्त्रकर भी है।  

इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और गुजरात की ओर से खेलने वाली हरलीन देओल मेघना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान औऱ विकेटकीपर), सब्बिननी मेघना, हरलीन देओल, एश गार्डनर, डी हेमलाथा, स्नेह राणा, किम गर्थ, एनाबेल सुथेरलैंड,  हर्ले गाला/अश्वानी कुमार,  तनुजा कानवार, मानसी जोशी/मोनिका पटेल

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट स्किवर-ब्रंट, धरा गुजर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकर, अमनजोत कौर, जिंटिमानी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव/सायिका इशाक

Leave a Comment