बाबर से आगे निकले सूर्या रिजवान की बादशाहत बरकरार

बुधवार को जारी की गई ताजा आईसीसी T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों के बीच काफी समय से प्रतिस्पर्धा बनी हुई थी। सूर्यकुमार ने बाबर को पीछे छोड़ते हुए ताजा रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। जबकि बाबर आजम अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

पहले स्थान पर रिजवान बरकरार

पाकिस्तान सर जमी पर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद रिजवान बुधवार को जारी की गई इस रैंकिंग में चोटी पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार यादव से रिजवान 60 रेटिंग अंक के अंतर से आगे हैं।
ताजा रैंकिंग में रिजवान के कुल 861 रेटिंग अंक हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 801 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वही बाबर आजम 799 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मार्क राम 792 रेटिंग अंकों के साथ बने हुए हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 709 अंकों के साथ बने हुए हैं।

बाबर सूर्या और मार्क राम में कड़ा मुकाबला

इस ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम  और अफ़्रीका के खिलाड़ी मार्क राम क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि तीनों ही बल्लेबाजों के रेटिंग अंकों में कोई बड़ा अंतर नहीं है। सूर्यकुमार यादव बाबर आजम से सिर्फ 2 अंक और मार्ग्राम से 9 अंक आगे हैं। ऐसे में देखा जाए तो एक अच्छी पारी किसी भी बल्लेबाज को रेटिंग में ऊपर नीचे कर सकती है।
वही नंबर एक पर मौजूद रिजवान से इन खिलाड़ियों का अंतर 60 रेटिंग अंकों से अधिक है ऐसे में उन्हें पछाड़ ना तीन बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। वही पाँचवें  स्थान पर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चौथे स्थान पर मौजूद मार्क राम से 83 अंक दूर हैं। ऐसे में आगामी कुछ मैचों में टॉप चार में बदलाव होने की कम ही संभावना है।

सूर्या और मार्क राम के पास सुनहरा

28 सितंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों के पास रैंकिंग में रिजवान को पछाड़ पहला स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है। सूर्यकुमार यादव इस मौके की प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अगर वे ऐसा ही प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी रखते हैं। तो रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर सकते हैं। इसी प्रकार एडन मार्क राम के पास भी इस सीरी़ज में अच्छा प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल करने का मौका है।

Leave a Comment