पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज


पाकिस्तान में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मैच को 115 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। इससे पहले दोनों टेस्ट मैच बिना किसी निर्णय के ड्रॉ पर खत्म हुए थे। पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा हुआ है। भारत को यह फायदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत प्राप्त हुआ है। जहां अंक तालिका में परिवर्तन देखने को मिला है।
पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण अंक तालिका में नीचे खिसक कर भारत से नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वही सीरीज जीतने में सफल होने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है जबकि भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 72 अंक हासिल किए हुए हैं। और वह टॉप पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान 3 जीत, 2 हार और 2 ड्रा के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। और उसके कुल 44 अंक है।

वही जीत प्रतिशत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 75% जीत के साथ पहले स्थान पर जबकि दक्षिण अफ्रीका 60% जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत 58.33% के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 52.38 है। वही पांचवें स्थान पर इस समय श्रीलंका 50% जीत के साथ बना हुआ है।

हार पर बोले कप्तान बाबर

Image source – ndtv

पाकिस्तान की हार के बाद बोलते हुए कप्तान बाबर आजम ने कहा उन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां इस मैच में सिर्फ 2 सत्र में उनकी टीम का प्रदर्शन खराब रहा। मैच के अलावा रावलपिंडी में कड़ा मुकाबला हुआ था। जबकि कराची में बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से टेस्ट मैच बचाने में सफल हुए थे।
साथ ही बाबर आजम में ऑस्ट्रेलिया टीम का धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलने में हमें बहुत आनंद प्राप्त हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए आने के लिए  धन्यवाद किया।

29 मार्च से खेली जाएगी तीन मैचों की ओडीआई सीरीज

टेस्ट सीरीज समाप्त होने के पश्चात दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ओ डी आई सीरीज 29 मार्च से खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तान टीम वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सीरीज को जीतना चाहेगा।
कुल मिलाकर कहे तो 29 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक होने वाली है।

Leave a Comment