T20 विश्व कप में शुरुआती मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के विरुद्ध अपनी पहली जीत प्राप्त करने में कामयाब रही। स्टोइनिस की तूफानी पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आए श्री लंका के शानदार लय में चल रहे बल्लेबाज कुसल मेंडिस आज कुछ खास ना कर सके कुसल मेंडिस दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मात्र 5 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डे सिल्वा (26) ने निशांका (40) के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को एडम जंपा की जगह पर खेल रहे अगर ने डीसिल्वा को आउट कर तोड़ा।
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए असलंका ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
इन तीनों ही बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रभावित ना कर सका अन्य सभी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल पांच गेंदबाज एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे। जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज मिशेल स्टार्क जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट प्राप्त किया। लेकिन अंतिम ओवर में पैट कमिंस ने कुल 20 रन लुटा दिए। जिसकी वजह से श्रीलंका डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार करते हुए 20 ओवर में कुल 157 के स्कोर तक जा पहुंचा।
नहीं चले वॉर्नर, फिंच की धीमी पारी
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ताबड़तोड़ शुरुआत करने में नाकामयाब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (11) पांचवे ओवर की पहली गेंद पर महेश तीक्ष्णा का शिकार बने। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिशन मार्स भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से कुल 18 रन बनाकर आउट हो गए।
मिशन मार्स के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर पहुंचे और अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए शुरुआती 6 गेंदों में 22 रन बना डाले। लेकिन एक बार फिर श्रीलंकाई स्पिनरों ने वापसी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को फंसाया और उन्होंने अगली छह गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया और अपना विकेट दे बैठे।
दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते देख रहे कप्तान एरोन फिंच (31) ने अपने स्वभाव के विपरीत बेहद धीमी पारी खेली। मैक्सवेल के विकेट गिरने के पश्चात मैदान पर कप्तान का साथ देने पहुंचे मार्क स्टोइनिस कुछ अलग ही रंग में नजर आए।
मार्कस स्टोइनिस ने चोको छक्कों की बारिश करते हुए कप्तान के साथ मिलकर यह मैच 16.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया।
लंका की ओर से ऑस्ट्रेलिया के तीनों विकेट अलग-अलग गेंदबाज को प्राप्त हुए डेविड वॉर्नर को महेश तीक्ष्ण ने आउट किया और मिशेल मार्श का विकेट धनंजय डे सिल्वा के नाम रहा। जबकि ग्लेन मैक्सवेल को चामिका करुणारत्ने ने पवेलियन की राह दिखाई।
मार्कस स्टोइनिस को चुना गया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
अपनी तूफानी पारी से मेजबान आस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप में पहली जीत दिलाकर 2 अंक दिलाने वाले ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मार्कस स्टोइनिस ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली। इन 18 गेंदों में उन्होंने चार चौके और छे छक्के लगाए।