T20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी जीत प्राप्त करते हुए आयरलैंड को 42 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी है। इस जीत के चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने सभी मैच जीतने होंगे साथ ही नेट रन रेट भी इंग्लैंड से बेहतर करना होगा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान एरोन फिंच की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम मात्र 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई।
आयरलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया
आयरलैंड के कप्तान बिल बिजली ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका देने में कामयाब रहे। डेविड वॉर्नर मात्र 3 रन बनाकर मकार्थी का शिकार बने।
कप्तान एरोन फिंच ने लय में वापसी करते हुए शानदार 63 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 179 के स्कोर तक पहुंच सका।
शानदार लय में चल रहे मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। वही मिशेल मार्स ने 22 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।
आयरलैंड की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मैकार्थी ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबकि लिटिल 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे इन दोनों के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट प्राप्त करने में असफल रहा।
बेकार गई टकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक ना सकी और मात्र 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 छोर को संभालते हुए नाबाद 71 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और आयरलैंड इस मैच को 42 रनों के विशाल अंतर से हार गया।
विकेटकीपर बल्लेबाज टक्कर ने कुल 48 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 10 बार गेंद को बाउंड्री लाइन से बाहर भेजा, जिसमें 1 छक्का भी शामिल है। लेकिन दूसरी ओर से किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। जिस वजह से उनकी यह पारी भी बेकार गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस मिशेल स्टार्क एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। वही हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब रहे। आयरलैंड का अंतिम विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
फिंच बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने लय में वापसी करते हुए जबरदस्त अब शतकीय पारी खेली। उनकी इस आक्रमक पारी के चलते उन्हें इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
एरोन फिंच ने अपनी इस पारी में कुल 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए। 63 रनों की इस पारी में उन्होंने पांच चौके और 3 छक्के लगाए।
कप्तान फिंच की इस पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित करने में कामयाब रही।
रोचक हो गया है ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया के कुल 5 अंक हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पहुंच गया है। जबकि पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। न्यूजीलैंड के भी कुल 5 अंक हैं लेकिन इस समय न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है।
नंबर 3 पर मौजूद इंग्लैंड की टीम के पास भी 3 अंक हैं। अगर वह आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है, तो उसके भी 5 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट के चलते वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया फिर तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा।
अगर आज का मैच इंग्लैंड जीत लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इनमें से जिस भी टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा उसे सेमीफाइनल में पहुंचना आसान होगा।
अगर न्यूजीलैंड आज का मुकाबला जीत जाता है तो फिर लगभग सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर लेगा। वही इंग्लैंड की हार उसके लिए सेमीफाइनल का राह मुश्किल कर देगी और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की हार का इंतजार करना पड़ेगा।