AUS vs ENG & AFG vs IRE : बारिश की वजह से ग्रुप ए के दोनों मैच हुए रद्द, सेमीफाइनल की राह हुई रोचक

शुक्रवार को t20 विश्व कप के ग्रुप ए के दोनों मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। पहला मुकाबला आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था। वही दूसरा मैच इस विश्वकप का एक अहम मुकाबला था जो मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से इन दोनों में टॉस तक ना हो सका।

ग्रुप ए के अब तक कुल 3 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। ऐसे में इस ग्रुप में सेमीफाइनल की रेस सभी टीम के लिए काफी रोचक हो गयी है।

अफगानिस्तान का मैच दूसरी बार हुआ बारिश से प्रभावित

अफगानिस्तान का यह दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का मुकाबला इसी तरह बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला बारिश के चलते जीतने के बाद आयरलैंड को इस मैच से 1 अंक हासिल होने के कारण उसके कुल 3 अंक हो गए हैं। और वह ग्रुप ए की अंक तालिका में 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

अफगानिस्तान को हुआ अधिक नुकसान

अफगानिस्तान के अब तक कुल 3 मैच हो चुके है। जिनमें से दो मुकाबले बारिश से धुल गए हैं और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीन मैचों के बाद अफगानिस्तान अंक तालिका में 2 अंतिम स्थान पर बनी हुई है।

अफगानिस्तान के बचे हुए दो मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ है। अफगानिस्तान अपना चौथा मुकाबला 1 नवंबर को श्रीलंका तथा अंतिम मुकाबला 4 नवंबर को मेजबान आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए यह दोनों मैच इतना आसान नहीं होगा। इस वजह से अफगानिस्तान का सेमी फाइनल का सफर तय कर पाना लगभग नामुमकिन सा ही लग रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का था अहम मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम था इस मैच से पहले दोनों ही टीमें 2-2 मुकाबले खेल चुकी थी। दोनों ही टीम एक मैच जीतने में कामयाब रही थी जबकि एक मैच में दोनों टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस विश्वकप का उद्घाटन मुकाबला ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विशाल अंतर से हार गया था। जबकि श्रीलंका के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी के चलते 7 विकेट से आसान जीत प्राप्त की थी।

वहीं इंग्लैंड की टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत गई थी। इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला गया था। यह मैच भी वर्षा से प्रभावित रहा था। इस मैच में डकवर्थ लुईस के चलते इंग्लैंड को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के है 3-3 अंक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए की अंक तालिका में क्रम सा दूसरे और चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। इन्हीं दोनों टीमों की तरह आयरलैंड की टीम भी तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे एक जीत एक हार और बारिश के कारण एक मैच रद्द हुआ है। आयरलैंड की टीम इस समय 3 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

इन तीनों ही टीमों में सबसे अच्छा नेट रन रेट इंग्लैंड के पास है। जबकि सबसे खराब रन रेट ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलिया का खराब रन रेट होने की मुख्य वजह पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़े अंतर से हार जाना है।

पहले स्थान पर है न्यूजीलैंड

इस ग्रुप में अभी तक सबसे अच्छा प्रदर्शन न्यूजीलैंड का रहा है उन्होंने अभी तक सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। जिसमें पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की थी। वही न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड के इस समय दो मैचों से 3 अंक हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाल जीत की वजह से उसका नेट रन रेट अन्य टीमों के मुकाबले कई गुना अच्छा है।

शनिवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका के साथ होना है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड इस मैच में जीत प्राप्त करती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा। न्यूजीलैंड की जीत से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक के लिए विश्व कप से बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा।

श्रीलंका के पास है पहले स्थान पर पहुंचने का मौका

शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका के पास जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंचने का मौका है। श्रीलंका ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं। जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय श्रीलंका के 2 अंक हैं। अंक तालिका में श्रीलंका पर बनी हुई है।

अगर कल श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसके कुल 4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में श्रीलंका ग्रुप ए में 4 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

कुल मिलाकर कहें तो विश्व कप की फेवरेट टीम कहीं जाने वाली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए कल का मैच खतरे की घंटी साबित होने वाला है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों का सेमीफाइनल में पहुंच पाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।

Leave a Comment