महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारत ने आज बांग्लादेश को 110 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 119 रन बनाकर सिमट गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 74 रन जोड़ें। स्मृति मंधाना ने आउट होने से पहले 51 गेंद खेलते हुए तीन चौकों के साथ 30 रन की पारी खेली। वहीं उनकी दूसरी साथी शेफाली वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया।
नंबर 3 पर खेलने आए वाई भाटिया ने भारत की ओर से एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली। भाटिया ने आउट होने से पहले 80 गेंदों में 50 रन बनाए। जबकि भारतीय कप्तान आज खाता खोलने में भी नाकाम रही। इनके अलावा हरमनप्रीत भी आज कुछ खास ना कर सकी और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गई।
पारी के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ साहस दिखाते हुए तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। जिसमें घोष, वस्त्राकर और राणा ने क्रमशः 26,30 और 27 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रितु मोनी ने 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि नाहिदा अख्तर 42 रन देकर दो विकेट हासिल करने में कामयाब रही। वही जहांआरा आलम ने एक विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश के गेंदबाज भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में कामयाब हुए।
लेकिन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के लिए भारत का यह छोटा स्कोर भी पहाड़ साबित हुआ। बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा के सामने ना टिक सकी। राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 मेडन ओवर करते हुए 30 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। राणा का साथ भारत की वरिष्ठ गेंदबाज झूलन गोस्वामी और वस्त्राकर ने बखूबी दिया। दोनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि यादव और गायकवाड को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवरों में मात्र 119 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 32 रन एस खातून ने बनाए। उनके साथ एल मंडल में 24 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा पूरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई।
भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम
इस जीत के साथ ही भारत अब तक कुल छह मैचों में तीन मैच जीत चुका है। भारत अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। जबकि पहले स्थान पर अपने सभी छह मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया है। दूसरी जगह दक्षिण अफ्रीका पांच में से चार मुकाबले जीत चुका है। भारत की तरह ही छह मुकाबलों में 3 जीत हासिल कर वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है। भारत का रन रेट वेस्टइंडीज से बेहतर होने के कारण भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से
भारत का लीग स्टेज में अंतिम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। यह मैच 27 मार्च को सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर अपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका जीत के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगा।
रोमांचक हो गया है सेमीफाइनल का रास्ता
भले ही पाकिस्तान और बांग्लादेश अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर मौजूद हैं। लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि इनमें से कोई टीम विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। औपचारिक तौर पर अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। जबकि प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। वही आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो इन तीनों टीमों के लिए बचे हुए अंतिम मुकाबलों को जीतना अति आवश्यक है।
एक दर्शक के रूप में यह एक बेहद ही रोमांचक विश्वकप साबित हो रहा है। जिसमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सभी टीमें अंतिम दौर में भी अपनी उम्मीदों को कायम किये हुए है।