आईपीएल सीजन 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस सत्र में आरसीबी टीम का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस करेंगे।
विराट कोहली ने पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। जिस वजह से आरसीबी को नए कप्तान की तलाश थी। फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी ने पिछले ऑप्शन में खरीदा था। इससे पहले वे लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।
आरसीबी के सातवें कप्तान है डुप्लेसिस
फाफ डू प्लेसिस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का नेतृत्व करने वाले सातवें कप्तान बने हैं। इससे पहले विराट कोहली सहित छे अलग-अलग खिलाड़ियों ने आरसीबी का नेतृत्व किया है। जिसमें राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, डेनियल विटोरी और शेन वॉटसन शामिल हैं।
आरसीबी की कप्तानी करते समय कौन सा कप्तान कितना सफल रहा है, इसका विवरण नीचे दिया गया है।
राहुल द्रविड़
कुल मैच =14
जीते मैच =04
हारे मैच =10
टाई =0
जीत प्रतिशत =28.57
केविन पीटरसन
कुल मैच =6
जीते मैच =2
हारे मैच =4
टाई =0
जीत प्रतिशत =33.33
अनिल कुंबले
कुल मैच =35
जीते मैच =19
हारे मैच =16
टाई =0
जीत प्रतिशत =54.28
डेनियल विटोरी
कुल मैच =28
जीते मैच =15
हारे मैच =13
टाई =0
जीत प्रतिशत =53.57
विराट कोहली
कुल मैच =140
जीते मैच =64
हारे मैच =69
टाई =3
नतीजा नहीं =4
जीत प्रतिशत =48.16
शेन वॉटसन
कुल मैच =3
जीते मैच =1
हारे मैच =2
टाई =0
जीत प्रतिशत =33.33
अब तक कुल 6 कप्तान आरसीबी का नेतृत्व कर चुके हैं। लेकिन इनमें से कोई भी कप्तान आरसीबी को आईपीएल का टाइटल जिताने में कामयाब नहीं हुआ है।
क्या फाफ डू प्लेसिस आरसीबी के आईपीएल जीतने के सपने को पूरा कर सकेंगे। यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन आईपीएल में डुप्लेसिस का बल्ला खूब जमकर बोला है।
शानदार है डुप्लेसिस का आईपीएल रिकॉर्ड
काफी लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा रहे डुप्लेसिस की कामयाबी का राज उनकी बल्लेबाजी की स्थिरता है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन हर सीजन में शानदार रहा है। उनके आंकड़े एक बेहतरीन खिलाड़ी होने का सबूत देते हैं। अब तक आईपीएल के इतिहास में पूरे 100 मैच खेले हैं। इन 100 मैचों में उन्होंने 34.94 की औसत से कुल 2935 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 131.09 रहा है। जो T20 के अनुसार बिल्कुल फिट बैठता है।
बेमिसाल बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में अभी तक शतक लगाने से वंचित हैं। वह आईपीएल के इतिहास में 22 बार 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। लेकिन उनमें से कभी भी 100 के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। डुप्लेसिस का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 96 रन है।
डुप्लेसिस के लिए आईपीएल की तीसरी टीम होगी आरसीबी
आरसीबी से जुड़ने से पहले डू प्लेसिस तो अन्य टीमों से खेल चुके हैं। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग के साथ में लंबे समय से जुड़े हुए थे। लेकिन सत्र 2016 और 2017 के दौरान जब सीएसके पर बैन लगा हुआ था। तब डुप्लेसिस पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेलते नजर आए थे।
जबकि चेन्नई सुपर किंग के लिए 2012 से लेकर 2015 और 2018 से लेकर 2021 तक खेल चुके हैं।
पहली बार करेंगे आईपीएल में कप्तानी
डुप्लेसिस का प्रदर्शन आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर शानदार रहा है। लेकिन कप्तान के रूप में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है। अनुभव के रूप में वे दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह अपनी कप्तानी में कितना सफल होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
वही आर सी बी की प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे, कि उनकी टीम के साथ में कप्तान उनके लिए आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीते।