IND vs BAN : बारिश से बाधित मैच में भारत बांग्लादेश से 5 रनों से जीता, सेमीफाइनल में पहुंचना तय


ग्रुप बी में भारत के एक अहम मुकाबले में भारत ने बारिश से बाधित मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। इस जीत के चलते भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है। भारत की यह जीत बांग्लादेश और पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और विराट कोहली के पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट खोकर 184 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम डकवर्थ लुईस के अनुसार 16 ओवर में 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 145 रन ही बना सकी।

शाकिब ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया शाकिब अल हसन 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हुए भारत को शुरू में बैकफुट पर धकेलना चाहते थे।
भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा एक जीवनदान के बावजूद मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (64*) ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की।
विश्वकप के पिछले मुकाबलों में असफल रहे केएल राहुल ने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया।  केएल राहुल ने कुल 32 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली राहुल की इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल है।
कि राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाएं सूर्यकुमार यादव ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए मात्र 16 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों के साथ 30 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली का साथ देने आए हार्दिक पांड्या (5), अक्षर पटेल (7) और दिनेश कार्तिक (7) एक बार फिर से आज कुछ खास ना कर सके। जबकि अंतिम ओवरों में आर अश्विन ने मात्र 6 गेंदों में एक चौके और छक्के की मदद से 13 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद 3 विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का विकेट शामिल है। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया।

लिटन दास ने किया जोरदार प्रहार

185 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सलामी बल्लेबाज लिटन दास भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। पावर प्ले में बिना विकेट खोए 60 रन बना डाले, जिसमें लिटन दास का अर्ध शतक शामिल था।
बांग्लादेश 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बना चुका था यहीं पर बारिश की वजह से खेल रुक गया।

बांग्लादेश को मिला नया लक्ष्य

बारिश की वजह से खेल रुक जाने के कारण ओवरों में कटौती की गई और इस मैच को 16 ओवर का कर दिया गया ओवरों की कटौती के कारण लक्ष्य को भी कम किया गया नए लक्ष्य के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने की जरूरत थी।
बांग्लादेश पहले ही 7 ओवर में 66 रन बना चुका था। अब बांग्लादेश को बची हुई 54 गेंदों में 85 रनों की जरूरत थी जबकि उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित थे।

लिटन दास हो गए रन आउट

बारिश से पहले अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजी को प्रभावहीन करने वाले लिटन दास बारिश के बाद खेल प्रारंभ होते ही दो रन लेने के चक्कर में केएल राहुल के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गये। भारत के लिए लिटन दास का विकेट टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
लिटन दास ने अपने इस आक्रमक पारी में मात्र 27 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के जड़कर 60 रन बनाए। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के कारण बांग्लादेश को जीत ना दिला सके।
मोहम्मद शमी ने अपने अनुभव के साथ इस विश्वकप में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे शांतो (21) को आउट कर पवेलियन भेजा।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। जिस वजह से बांग्लादेश 16 ओवर में मात्र 145 रन ही बना सका।
अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। ही हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 28 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी 3 ओवर में 25 रन देकर एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच

इस विश्वकप में शानदार लय में चल रही किंग विराट कोहली अपनी तीसरी नाबाद अर्धशतकीय पारी के चलते इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक छोर को संभालते हुए अंत तक बल्लेबाजी की।
विराट कोहली ने बिना आउट हुए 44 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। इस विश्व कप में विराट कोहली का यह तीसरा अर्धशतक था। सभी अर्धशतकीय पारियों में विराट कोहली नाबाद रहे हैं।

भारत का सेमी फाइनल खेलना लगभग तय

बांग्लादेश के खिलाफ 5 रनों से रोमांचक जीत प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो गया है। भारत अब तक कुल 4 मैच खेल चुका है और उसके छह अंक हैं ऐसे में अगर भारत का अंतिम मैच जिंबाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण रद्द भी हो जाता है तो 1 अंक हासिल करने पर भारत के 7 अंक हो जाएंगे जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान अब अपने सभी मैच जीतने के बाद भी 7 अंकों तक नहीं पहुंच सकता।
अब भारत के जिंबाब्वे के खिलाफ तथा दक्षिण अफ्रीका के नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार जाने पर ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना संभव हो सकता है। जो कि इस समय मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है।

Leave a Comment