NED vs ZIM : नीदरलैंड ने दर्ज की पहली जीत, जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराया

ग्रुप बी में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने सुपर 12 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। नीदरलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे को 5 विकेट से शिकस्त दी है। नीदरलैंड एक इकलौती टीम बची थी जो सुपर 12 में अपना खाता नहीं खोल सकी थी। इस समय सुपर 12 में अफगानिस्तान को छोड़कर सभी टीम कम से कम एक मैच जीतने में कामयाब हो चुकी है। हालांकि अफगानिस्तान के दो मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण उनके पास 2 अंक हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम नीदरलैंड की घातक गेंदबाजी के चलते 19.2 ओवर में 117 रन बनाकर आल आउट हो गई इसके जवाब में नीदरलैंड ने यह लक्ष्य 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जिंबाब्वे ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

जिंबाब्वे के कप्तान एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नीदरलैंड की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एर्विन के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही पावर प्ले में मात्र 20 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। जिंबाब्वे के सलामी बल्लेबाज मदेवेरी (1), कप्तान एर्विन (3) और विकेटकीपर बल्लेबाज चकाब्वा (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। सिकंदर ने कुल 24 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इनके अलावा विलियम्स ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों के साथ 28 रनों की पारी खेली।
नीदरलैंड की ओर से मीकेरेन 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। ग्लोवर,  वान वीक और दि लीडे दो-दो विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे। 1 विकेट क्लासन को भी प्राप्त हुआ।

दाऊद और कुपर की शानदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को मात्र 17 रन के स्कोर पर मुझारबानी ने पहला झटका दिया। मायबर्ग मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए।
दाऊद ने नंबर 3 पर खेलने आए कूपर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत जिंबाब्वे इस मैच से पूरी तरह से बाहर हो गया।
दाऊद ने अपनी अर्ध शतकीय पारी के दौरान 47 गेंदो का सामना करते हुए 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का भी लगाया। कूपर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले नीदरलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया।
जिंबाब्वे की ओर से मुजारबनी और न्गारवा दूदू विकेट लेने में कामयाब रहे। जबकि जोंग्वे एक सफलता प्राप्त कर सके। इन तीन गेंदबाजों के अलावा और कोई भी जवाब में का गेंदबाज विकेट नहीं प्राप्त कर सका
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने वाली ज़िम्बाब्वे की टीम को इस मैच में नीदरलैंड से 5 विकेट की करारी हार मिली।

ओ’दाऊद बने मैन ऑफ द मैच

नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज दाऊद इस मैच की इकलौती अर्धशतकीय पारी के चलते इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दाऊद की इस 52 रन की पारी की बदौलत नीदरलैंड इस लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही।
सुपर 12 में नीदरलैंड की यह पहली जीत थी। इस समय नीदरलैंड के 2 अंक हैं। वह अंकतालिका में सबसे अंतिम स्थान पर बना हुआ है। ज़िम्बाब्वे की हार के चलते अब सेमीफाइनल की रेस से यह दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं।
इस समय सुपर 12 की सभी टीमों की बात की जाए तो अफगानिस्तान ही एक इकलौती टीम बची है जिसे अभी तक भी जीत प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Comment