ENG vs NZ : रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया

T20 विश्व कप में मंगलवार को ग्रुप ए में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए बड़े मुकाबले में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर अपने आप को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है। इंग्लैंड की इस जीत के चलते ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ काफी रोचक हो गई है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड नए कप्तान जोस बटलर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 6 विकेट खोकर मात्र 159 रन ही बना सकी।

बटलर ने न्यूजीलैंड को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (73) ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की पारी की शुरूआत स्वयं कप्तान बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।

एलेक्स हेल्स ने इस पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। इनके अलावा लिविंगस्टन ने 14 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

जॉस बटलर की कप्तानी पारी के चलते इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 179 तक पहुंच सकी।

न्यूजीलैंड की ओर से लोकी फर्गुसन को दो जबकि ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर और टीम सऊदी को एक सफलता प्राप्त हुई। इंग्लैंड का एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

नहीं चले कॉनवे, फिलिप्स का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉनवे (3) ने आज फिर निराश किया। जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फिन एलन भी मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

28 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा देने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। फिलिप्स ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन न्यूजीलैंड को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

ग्लेन फिलिप्स में कुल 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की आक्रामक पारी खेली। जबकि दूसरी ओर कप्तान विलियमसन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए तीन बाउंड्रीज की मदद से 40 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास ना कर सका। जिस वजह से न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को 20 रनों से हार गई।

इंग्लैंड की ओर से हरफनमौला सैम करन और क्रिस वोक्स दो दो विकेट लेने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज मार्क वुड को एक सफलता प्राप्त हुई। जबकि बेन स्टोक्स भी एक विकेट निकालने में कामयाब रहे।

बटलर बने मैन ऑफ द मैच

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस में जीवित रखते हुए अपने आक्रमक पारी के चलते इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

बटलर ने इस पारी में मात्र 47 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

जोस बटलर की इस आक्रामक पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड ने अब तक अविजित रही न्यूज़ीलैंड को हराते हुए महत्व पूर्ण 2 अंक प्राप्त किये।

इंग्लैंड की इस जीत के चलते ग्रुप ए में सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक हो गई है। इस समय न्यूजीलैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सभी के पांच पांच अंक हैं। सभी का एक एक मुकाबला ही बचा हुआ है। ऐसे में नेट रन रेट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।

इस समय बात करें तो इन तीनों ही टीमों के नेट रन रेट में कुछ खास फर्क नहीं है। फिर भी सबसे बेहतर रन रेट न्यूजीलैंड का है और सबसे खराब नेट रन रेट मेजबान ऑस्ट्रेलिया का है। ऐसे में अगले मुकाबलों में यह टीमें जीत के साथ-साथ अपना नेट रन रेट सुधारने में भी ध्यान देंगी।

Leave a Comment