SL vs AFG : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट हराया, सेमीफ़ाइनल की उम्मीद कायम

विश्व कप के ग्रुप ए में श्रीलंका ने एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 गेंदें शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी है इस जीत के चलते श्रीलंका के कुल 4 अंक के साथ अपने आप को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की।

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 28 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके साथी बल्लेबाज गनी ने 27 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इस पारी में गनी ने दो चौके और एक छक्का लगाया।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा नंबर 3 पर खेलने आए आई जादरान ने 22 और नंबर चार पर एन जादरान ने 18 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी 13 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका की ओर से वानिन्दु हसरंगा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 अफगानी बल्लेबाज़ो को आउट किया। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। रजीठा और धनंजय डे सिल्वा एक-एक सफलता प्राप्त कर सके।

डिसिल्वा की शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के सलामी बल्लेबाज निशंका (10) ने आक्रमक रुख अपनाते हुए कुछ जोरदार प्रहार किये। लेकिन दूसरे ही ओवर में मुजीब उर रहमान ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डे सिल्वा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अंत तक नाबाद अर्ध शतकीय पारी खेली। धनंजय डे सिल्वा ने इस पारी में कुल 42 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए। इस पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाने में कामयाब रहे।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से असलंका 19 और धर्मा राजपक्षे 18 रन बनाने में कामयाब रहे।

अफगानिस्तान की ओर से स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी अफगानी गेंदबाज श्रीलंका को प्रभावित न कर सका। श्रीलंका के बल्लेबाज लक्ष्य तक पारी की 9 गेंद शेष रहते ही पहुंचने में कामयाब रहे।

वानिंदू हसारंगा बने मैन ऑफ द मैच

श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वानिंदू हसारंगा इस मैच में 3 अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे।

वानिंदू हसारंगा ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में बेहद कंजूसी के साथ मात्र 13 रन खर्च करते हुए सलामी बल्लेबाज गनी राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे विकेट प्राप्त किए।

जीत के चलते श्रीलंका अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को नेट रन रेट बेहतर करने के साथ-साथ अगला मुकाबला भी जीतना होगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से किसी एक के हारने की दुआ करनी होगी।

Leave a Comment