IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, टूटा पाकिस्तान का दिल

रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी है। इस जीत के चलते दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वही अब पाकिस्तान लगभग इस विश्वकप से बाहर हो चुका है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते नजर आई। सूर्य कुमार की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 135 रन बना सके जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले का टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए भारतीय बल्लेबाजों के पैर नहीं जमने दिए।

भारतीय दोनों ओपनर रोहित शर्मा (15) और केएल राहुल (9) जल्द ही पवेलियन लौट गए। जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (12) भी आज कुछ खास ना कर सके। इस मैच में खास तौर पर शामिल किए गए एक अतिरिक्त बल्लेबाज दीपक हुड्डा अपना खाता भी नहीं खोल सके।

भारत की ओर से एकमात्र बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही लय में नजर आए। 19 ओवर में आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेली। सूर्या ने इस पारी में कुल 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लूंगी एंगिडी ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि पर्नेल तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। एनरिच नॉर्टजे को भी एक विकेट मिला।

अर्शदीप ने दिये शुरुआती झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाज़ो ने शुरुआती झटके दिये। दूसरे ही ओवर में अर्शदीप में क्विंटन डी कॉक (1) और पिछले मैच के शतक वीर रिले रूसो (0) को आउट कर दिया। जबकि पावरप्ले के अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान बाबू मार्को वापस पवेलियन भेजा।

भुवनेश्वर कुमार ने भले ही कोई विकेट ना निकाला। लेकिन पावर प्ले में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 12 रन खर्च किए और दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।

एक समय दक्षिण अफ्रीका 24 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी यहां से डेविड मिलर और मार्कराम ने पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।

मार्क राम ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। जबकि डेविड मिलर ने 46 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 59 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं प्राप्त हुई। उसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

लूंगी एंगिडी बने मैन आफ द मैच

भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ने वाले लूंगी एंगिडी को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 29 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके चार विकेट में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के विकेट शामिल है।

टूटा पाकिस्तान का दिल

भारत की इस हार से भारत से ज्यादा पाकिस्तान का दिल टूटा है। पाकिस्तान चाहता था कि भारत इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे तथा अगले मैच में पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हरा लेगा। ऐसा होने से दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती और अपने बचे हुए सभी मैच जीतकर पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच जाता।

अब दक्षिण अफ्रीका कि इस जीत के साथ 5 अंक हो गए हैं और अब उसके दो मैच बचे हुए हैं। जिसमें से अगर वह पाकिस्तान से हार भी जाता है, तो दूसरे मैच में जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। जबकि भारत के पास अभी दो मैच बाकी है। उन्हें जीत कर भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

ऐसे में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं। अब पाकिस्तान को सिर्फ बारिश का सहारा है। कोई करिश्मा ही होगा जो पाकिस्तान को सेमीफ़ाइनल की टिकट दिला सके।

अब भारत के हारने की दुआ करेगा पाकिस्तान

इस मैच में भारत की जीत की दुआ करने वाला पाकिस्तान अब अगले दोनों मैचों में भारत की हार की दुआ करेगा। पाकिस्तान चाहेगा कि भारत अपने अगले दोनों मैच बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ हार कर इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाए। इस परिस्थिति में अगर पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा देता है तो वह दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

लेकिन ऐसा सिर्फ पाकिस्तान उम्मीद ही कर सकता है। क्योंकि भारत जैसी टीम का बांग्लादेश और जिंबाब्वे से हारना काफी मुश्किल है। ऐसे में अगर हम कहें कि पाकिस्तान के लिए अब यह विश्वकप खत्म हो चुका है। तो वह गलत नहीं होगा।

Leave a Comment