अपने 2 मैच हार जाने के बाद पाकिस्तान T20 विश्व कप पहली जीत प्राप्त करने में कामयाब रही। रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को छह विकटो से हराकर अंक तालिका पर अपना खाता खोला है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक के आगे लड़खड़ा गई। नीदरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने यह लक्ष्य 37 गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ना सिर्फ विकेट निकाले जबकि रन देने में भी कंजूसी की।
नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मायबर्ग (6) और दाऊद (8) आज कुछ खास ना कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। मायबर्ग शाहीन अफरीदी का शिकार बने जबकि दाऊद को शादाब खान ने आउट किया।
नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक 27 रन एकरमैन ने बनाए। उन्होंने इस पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। कप्तान एडवर्ड्स ने 20 गेंदों में 15 रनों की धीमी पारी खेलकर पारी को संभालना चाहा। लेकिन ऐसा करने में असफल रहते हुए नसीम शाह का शिकार बने। पाकिस्तान की गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए। नसीम शाह ने 4 ओवर में मात्र 11 रन खर्च करते हुए 1 विकेट प्राप्त किया।
मोहम्मद वसीम ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि हरिश राउफ और शाहीन शाह अफरीदी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
फिर नहीं चले बाबर आजम
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (4) ने आज एक बार फिर से निराश किया। विश्वकप के लगातार तीसरे मुकाबले में वे अपनी पुरानी लय प्राप्त करने में नाकाम रहे।
बाबर आजम के सलामी जोड़ीदार रिजवान ने आज संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए। विश्व कप में पहली बार खेल रहे फखर ज़मान (20) नंबर तीन पर खेलने उतरे। लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे।
नीदरलैंड टीम का यह लक्ष्य पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 37 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए शादाब ने जीत का चौका लगाया।
नीदरलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो ग्लोवर ने 2 विकेट प्राप्त किए जबकि मीकेरेन को 1 विकेट हासिल हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट रनआउट के रूप में गिरा था।
शादाब बने मैन ऑफ द मैच
अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से नीदरलैंड की बल्लेबाजी को धराशाई करने वाले और अंत में विजई बाउंड्री लगाने वाले शादाब खान को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
शादाब ने आज सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए दाऊद, कूपर और एकरमेन जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। शादाब के इस हरफनमौला प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान इस विश्वकप में अपनी पहली जीत प्राप्त करने में कामयाब रही।
पाकिस्तान टीम को भारत से उम्मीद
अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखे हुए हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने बचे हुए दोनों मैच भी जीतने होंगे। वही आज इस मुकाबले के ठीक बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में भारत की जीतने की दुआ करनी होगी।
अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम आज भारत को हरा देती है तो पाकिस्तान के अगले सभी मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।