BAN vs ZIM : रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को 3 रनों से हराया

टी20 विश्व कप में रविवार को ग्रुप बी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश में जिंबाब्वे को 3 रनों से शिकस्त दी है। बांग्लादेश की जीत के साथ 4 अंक हासिल कर ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वही पिछले मैच में पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचाने वाले ज़िम्बाब्वे के लिए  सेमीफाइनल की राह मुश्किल होती जा रही है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश में शांतो की हर क्षेत्र की पारी की बदौलत 7 विकट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा कर रही ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने इस जीत से महत्वपूर्ण 2 अंक अर्जित किए।

शाकिब ने टास जीत कर बल्लेबाजी चुनी

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करने आए सौम्या सरकार बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने आए शांतो ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अर्ध शतक लगाया। 

शांतो का साथ देते हुए कप्तान शाकिब अल हसन ने 23 और एम हुसैन ने 29 रनों की पारियां खेली। इनके अलावा लिटन दास ने 14 रनों का योगदान दिया। और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज शांतो ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाते हुए 71 रन बनाए। बांग्लादेश शांतो की पारी की सहायता से 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन तक पहुंच सका।

जिंबाब्वे की ओर से नगरवा और मुजारबानी ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि पिछले मैच के मैन ऑफ दी मैच हसन रजा और विलियम्स 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

तस्कीन अहमद फिर चले

लक्ष्य का पीछा कर रही जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश को पहला मैच जिताने वाले तस्कीन अहमद ने जिंबाब्वे की टीम को शुरुआती झटके दिए।

शुरुआती झटकों से उबरते हुए विलियम्स ने जिंबाब्वे की पारी को संभाला। लेकिन अर्ध शतकीय पारी खेलते हुए जिंबाब्वे को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

विलियम्स ने अपनी पारी में कुल 42 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने कुल 8 चौके लगाते हुए 64 रन बनाए। वह मैच को समाप्त करते इससे पहले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

विलियम्स के अलावा बर्ल ने 25 गेंदों में 27 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर चकब्वा ने 15 रन बनाए। इन तीनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

बांग्लादेश को जीत दिलाने में अहम योगदान तस्कीन अहमद मुस्तफिजुर रहमान और मोसाद्देक हुसैन ने दिया। तस्कीन को तीन जबकि रहमान और हुसैन को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। एक विकेट रन आउट ग्रुप में गिरा।

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में मात्र 15 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले। जिसके कारण जिंबाब्वे के खिलाड़ी दबाव में आ गए।

गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते जिंबाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 147 रन बना सकी और निर्धारित लक्ष्य से 4 रन दूर ही रह गई।

तस्कीन अहमद दूसरी बार बने मैन ऑफ द मैच

बांग्लादेश को नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले तस्कीन अहमद ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसके चलते उन्हें इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले तस्कीन अहमद ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 19 रन खर्च करके 3 विकेट प्राप्त किए। तस्कीन कि इस गेंदबाजी के चलते जिंबाब्वे की टीम लक्ष्य के करीब आकर भी उसे हासिल ना कर सके। और सेमीफाइनल की रेस में बनी रहने के लिए बांग्लादेश की टीम 2 अंक हासिल करने में कामयाब रही।

Leave a Comment