T20 विश्व कप में आज ग्रुप डी के तीसरे मुकाबले में बड़ा उलट फेर देखने को मिला है। पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान एक रन से हार गया है। अब पाकिस्तान की सेमीफ़ाइनल की राह काफी मुश्किल हो गयी है।
ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर सिर्फ 129 रन ही बना सकी और बेहद अहम मैच एक रन से हार गयी।
जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
जिंबाब्वे के कप्तान एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पारी की शुरूआत करने आये कप्तान एर्विन (19) और मेदेवेरी (17) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े।
इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए जिंबाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जिंबाब्वे की ओर से सर्वाधिक 31 रन की पारी विलियम्स ने खेली। इस पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए।
पहले कुछ ओवर में 10 की औसत से अधिक रन लुटाने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने वापसी करते हुए पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ो को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ज़िम्बाब्वे की पारी जैसे तैसे 8 विकेट खोकर 130 तक ही पहुँच सकी।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 4 ओवरों में 24 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। टीम के स्टार स्पिनर शादाब खान 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। जबकि एक विकेट हारिश राउफ के खाते में गया।
फिर नहीं चले बाबर और रिजवान
130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत एक बार फिर खराब रही। भारत के खिलाफ पिछले मैच में असफल रहने वाले रिजवान (14) और बाबर (4) ने इस बार भी पाकिस्तान को निराश किया।
भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले इफ्तिखार अहमद भी इस मैच में कुछ खास ना कर सके। इफ्तिखार 10 गेंद में मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान के 36 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद शान ने शादाब के साथ मिल कर पारी को संभाला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 38 गेंदों में 3 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा।
खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को सिकंदर रजा ने शादाब खान को आउट करके तोड़ा। शादाब खान ने 14 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेली।
यह साझेदारी टूटने के बाद जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और पाकिस्तान के बल्लेबाज दबाव में आकर विकेट देते चले गए। शान मसूद के अलावा अंतिम ओवरों में मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी यह पारी भी पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सकी।
जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 3 विकेट प्राप्त किए सिकंदर रजा का साथ देते हुए ब्रेड इवेंस ने दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इन दोनों के अलावा मुज़ारबानी और जोंगवे को भी एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
अंतिम 3 गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन पाकिस्तान इन तीन गेंदो पर 2 विकेट गवांते हुए मात्र एक ही रन बना सका और इस मुकाबले को 1 रन से हार गया।
सिकंदर रजा बनें मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
बल्लेबाजी में मात्र 9 रन बनाकर आउट होने वाले सिकंदर रजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तानी मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए जिंबाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत दिलाई।
सिकंदर रजा ने 4 ओवरों में मात्र 25 रन देते हुए 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें शादाब खान हैदर अली और शान मसूद का विकेट शामिल है।
पाकिस्तान के लिए अब मुश्किल राह
लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाली पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने आवश्यक होगें। साथ ही अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।
दो मैचों के बाद भी अंक तालिका पर अपना खाता ना खोल सकी। पाकिस्तान के अगले मुकाबले दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश और नीदरलैंड से हैं। पाकिस्तान अपनी गलतियों को सुधार इन तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर जीत प्राप्त करना चाहेगा।