T20 विश्व कप कि अधिकतर मैच बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा ही मैच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया। जिस में बारिश का शिकार बनी इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुईस के चलते यह मुकाबला 5 रनों से हार गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने कप्तान की बेहतरीन पारी की बदौलत 157 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना चुकी थी यहीं पर बारिश आ गई। जिससे खेल आगे ना शुरू हो सका और आयरलैंड की टीम डकवर्थ लुईस के चलते 5 रनों से विजई हुई।
बटलर ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 8 गेंदों में एक चौका और छक्का लगाकर 14 रन बनाए लेकिन वे इस पारी को ज्यादा लंबा नहीं लेकर जा सके पॉल स्टर्लिंग को मार्क वुड ने सेम करण के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड को पहला झटका दिया।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए टकर (34) ने कप्तान बिल बिरनी (62) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
पहले 10 ओवरों में साधारण गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में कहर बरपा ते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट कर दी।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और लिविंगस्टन ने 3-3 सफलताएं प्राप्त की। जबकि पिछले मैच के हीरो रहे सैम करन 2 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे।
बेन स्टोक ने आयरलैंड के 11 नंबर के बल्लेबाज लिटिल को बटलर के हाथों कैच आउट कराकर आयरलैंड की पारी को समेट दिया।
खाता भी नहीं खोल सके बटलर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी ही गेंद पर कप्तान जॉस बटलर को खो बैठी बटलर इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। लिटिल ने उन्हें विकेटकीपर टकर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
इसके अलावा बेन स्टोक्स (6) और एलेक्स हेल्स (7) भी इस मैच में कुछ खास ना कर सके और जल्दी पवेलियन लौट गए डेविड मिलान (35) ने ब्रूक (18) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 10 ओवरों तक 60 के पार ले गए।
10 ओवरों के बाद एक बार फिर से आयरलैंड के गेंदबाजों ने वापसी की। 67 के स्कोर पर डॉकरोल ने ब्रूक को पवेलियन की राह दिखाई जबकि टीम के 83 के स्कोर पर डेविड मलान मैकार्थी का शिकार बने।
बारिश से पहले मोईन अली बरसे
बारिश आने से ठीक पहले मोईन अली आक्रमक रुख अपनाते हुए तेजी से रन बटोरने शुरू होती है। मोईन अली ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 24 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम चाहती थी कि बारिश आने से पहले इंग्लैंड डकवर्थ लुईस के नियम के अनुसार आगे हो जाए। लेकिन ऐसा हो न सका 14.3 ओवर कि खेल के बाद जब बारिश आई तो इंग्लैंड का स्कोर 105 रन पर पांच विकेट था डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इस स्कोर को 110 रन होना चाहिए था।
इसके बाद मैच शुरू नहीं किया जा सका और इंग्लैंड की टीम 5 रन से पीछे होने के कारण आयरलैंड की टीम इस मुकाबले को 5 रनों से जीत गई।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में 2 अंक गंवा देने से सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह अब ऐसा नहीं होने वाली है। ऐसे में उसे अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को हराना होगा।
बिल बिरनी बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आयरलैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आयरलैंड के कप्तान बिल बिरनी को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बिल बिरनी ने बल्लेबाजी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली। जिसकी वजह से आयरलैंड की टीम 157 जैसे सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सके। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और पांच बाउंड्री लगाई।
पहली जीत प्राप्त करने के साथ ही आयरलैंड के इस मैच से दो अंक अर्जित करने में कामयाब रहा। आयरलैंड का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।