T20 World Cup: विश्व कप में हुआ बड़ा उलटफेर, दो विश्व कप जीतने वाली टीम हुई बाहर


T20 विश्व कप में सुपर 12 का चरण शुरू होने से पहले ही एक बड़ा उलट फेर हुआ है। 2 बार की T20 विश्व कप विजेता टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी है। यह टीम इससे पहले 2012 और 2016 में विश्व कप जीत चुकी है इस उलटफेर को अंजाम देने वाली टीम का नाम आयरलैंड है आयरलैंड इस जीत के साथ सुपर 12 में प्रवेश कर चुका है।

वेस्टइंडीज हुआ है T20 विश्व कप से बाहर

पहले दौर के ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से शिकस्त देकर इस विश्वकप से बाहर कर दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज अपना पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से भी हार गई थी। जबकि जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र जीत प्राप्त करने वाली दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज अब आगे इस विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी।

West Indies T20 World Cup 2022:

निकोलस पूरन के नेतृत्व विश्व कप खेलने आई वेस्टइंडीज की टीम पहले ही मुकाबले से हर रंग में नजर नहीं आ रही थी। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से कहीं कम अनुभव वाली स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी। उसके बाद वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए अपने दूसरे मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम को 31 रनों से हरा दिया था। अब यह अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। जिसमें वेस्टइंडीज को हर हाल में जीत प्राप्त करनी थी।

निकोलस पूरन ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूर्ण ने इस मुकाबले का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल गलत साबित हुआ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे।

वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन ब्रेंडन किंग (62*) ने बनाए उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स (24) और ऑडियंस स्मिथ (19*) कुछ हद तक पारी को संभाला।

ब्रेंडन किंग ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 के स्कोर पर 2 विकेट गांव आने के बाद ब्रेंडन किंग ने पारी को संभाला। ब्रेंडन किंग ने 48 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी में इस अर्धशतकीय पारी में किंग ने छह चौके और एक छक्का लगाया। अंतिम ओवरों में उन्हें ऑडियंस स्मिथ का साथ मिला। इन दोनों ने जैसे-तैसे वेस्टइंडीज के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन तक पहुंचाया।

बेहतरीन रही आयरलैंड की गेंदबाजी

आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलैनी ने अपनी लेग स्पिन का कमाल दिखाते हुए तीन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं प्राप्त की। इन तीन सफलताओं में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और इविन लुईस  का विकेट शामिल है।

गैरेथ डेलैनी के अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैकार्थी और सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

स्टर्लिंग और टकर ने खेली नाबाद पारी

147 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम में आक्रमक रूख अपनाते हुए तेजी से रन बटोरने शुरू किए। पावर प्ले में बिना कोई विकेट गवाएं ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। आयरलैंड का एकमात्र विकेट कप्तान बलबिरनी (37) के रूप में गिरा। उसके बाद नंबर तीन पर खेलने आए विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने स्टर्लिंग के साथ मिलकर मात्र 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टकर ने 35 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि स्टर्लिंग ने 48 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली।

वेस्टइंडीज की और से आयरलैंड का एक मात्र विकेट अकील हुसैन को प्राप्त हुआ। जबकि दूसरा कोई भी गेंदबाज विकेट निकालकर आयरलैंड के लिए मुश्किल ना खड़ी कर सका।

आयरलैंड ने मात्र 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर करते हुए सुपर 12 में प्रवेश किया। वेस्टइंडीज हार की वजह से इस विश्व कप से बाहर हो गई।

दो बार जीत चुकी थी वेस्टइंडीज

इससे पहले वेस्टइंडीज ने कुल 2 विश्वकप जीते हैं वेस्टइंडीज ऐसी इकलौती टीम है जो t20 विश्व कप को दो बार जीतने में कामयाब हुई है।

चौथा विश्वकप (2012)


डेरेन सैमी की कप्तानी में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम 2012 में T20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। यह विश्वकप श्रीलंका में खेला गया था और फाइनल में भी श्रीलंका ने ही प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हरा ते हुए पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

छठा विश्व कप (2016)

पहला विश्व कप जीतने के बाद पांचवें विश्वकप में साधारण प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की टीम 2016 में खेले गए छठे विश्वकप को एक बार फिर से जीतने में कामयाब रही थी। यह विश्वकप भारत में खेला गया था।

इस विश्वकप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचे थे। जहां रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी थी।

इस मैच में आखरी ओवर में वेस्टइंडीज को 19 रनों की जरूरत थी। बेन स्टोक्स के अंतिम ओवर में पहली 4 गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर कार्लोस ब्रेथवेट में जीत वेस्टइंडीज के झोली में डाल दी थी।

Leave a Comment