T20 World Cup 2022 Update: टीम इंडिया की तैयारियों को एक और झटका

T20 विश्व कप शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में जल्द से जल्द डालना चाहती हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। पहले अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से 36 रनों से हार गई है।

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बेरंग नजर आई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में कुल 168 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना सकी।

मुख्य खिलाड़ी नहीं थे मैच का हिस्सा

शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के साथ स्वयं कप्तान रोहित शर्मा और यूज़वेंद्र चहल इस मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा का नाम जरूर था। लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी ना करते हुए ऋषभ पंत और केएल राहुल को खेलने का मौका दिया।

केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मैच में पूरी तरह से असफल रही भारतीय बल्लेबाजी में सिर्फ केएल राहुल ही कुछ सहज दिखाई दिए। केएल राहुल ने आउट होने से पहले 55 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। शुरू में केएल राहुल की यह पारी बेहद धीमी पारी थी। जबकि अन्य बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे।

बेहतर रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

बल्लेबाजों के मुकाबले भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। यूज़वेंद्र चहल के बिना खेलते हुए भारतीय स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट प्राप्त किए। जबकि तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल 2 विकेट लेने में कामयाब रहे और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक सफलता प्राप्त हुई।

पंत लगातार दूसरी बार असफल

ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करते हुए लगातार दूसरी बार असफल रहे हैं। पहले अभ्यास मैच में भी उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। जबकि दूसरे मैच में खेल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 11 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कर रहे हैं नेट प्रैक्टिस

दोनों अभ्यास मैचों का हिस्सा ना होने वाले विराट कोहली अपने आप को आस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में डालने के लिए नेट पर बल्लेबाजी का निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।

23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान की टीम में इस मैच के साथ उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी वापसी कर रहे हैं। शाहीन के वापस आने से पाकिस्तान के हौसले सातवें आसमान पर हैं। वही भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस विश्वकप का हिस्सा नहीं है।

Leave a Comment