एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में ग्रुप ए की टीम श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने सामने होंगी यह मुकाबला 27 अगस्त 2022 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा
टीम की बात करें तो श्रीलंका की टीम घरेलू सीजन खेलने के पश्चात एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ T20 प्रतियोगिता हारने के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंची है
दोनों ही टीमें चाहेंगे कि पहले ही मैच में जीत के साथ इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करें और सुपर 4 में जाने का दावा पेश करें।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – मैच नंबर 1
मैच विवरण (Match Details in hindi)
स्थान – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
दिनांक और समय – 27 अगस्त, शाम 7:30 अपराह्न IST
टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी+हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट- Pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद दे सकती है वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होने की संभावना है अगर बल्लेबाज पावर प्ले में संभल कर खेल रहते हैं तो इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा वही गेंदबाज नई गेंद के साथ शुरू में ही विकेट निकालकर दूसरी टीम पर दबाव बना सकते हैं
जो भी टीम टॉप जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी
संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान:
रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद।
श्री लंका:
पथुम निस्सांका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।
संभावित शीर्ष खिलाडी़
मैच का संभावित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:
पथुम निसानका:
श्रीलंका के पथुम निसानका ने सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 628 रन बनाए हैं। अभी तक उन्होंने सिर्फ 23 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 75 के उच्चतम स्कोर के साथ पांच अर्द्धशतक भी बनाए हैं। वह एक भरपूर क्षमता और तकनीक वाले बल्लेबाज हैं उन्हें पिन तथा तेज गेंदबाज दोनों को खेलने में सहजता महसूस होती है ऐसे में वह एशिया कप की ओपनिंग मैच में ही धमाल मचा सकते हैं
मैच के संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज:
राशिद खान:
राशिद खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं पिछले कुछ वर्षों से विश्व भर में उनकी गेंदबाजी का डंका बजता है ऐसे में वे अपनी स्पिन होती गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते हैं राशिद खान श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं ऐसे में वे पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत का अच्छा तोहफा दे सकते हैं