भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दी 155 रनों से करारी शिकस्त, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे

महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 में आज भारतीय टीम में अपना तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़े अंतर से जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 40.3 ओवरों में कुल 162 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने इस विश्व कप में अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

स्मृति मंधाना और हरमन ने खेली शतकीय पारियां

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारियां खेली। स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों में 123 रन बनाए। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा यास्तिका भाटिया ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से अनीशा मोहम्मद ने दो विकेट झटके जबकि अलिया अहीन और डिएंड्रा डाॅटिन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिकी वेस्टइंडीज की टीम

भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 40.3 ओवर में कुल 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से डिएंड्रा डाॅटिन ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली। जबकि हेली मैथ्यूज ने कुछ साहस दिखाते हुए 43 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहा। वेस्टइंडीज के कप्तान ट्रेलर 10 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की पूरी टीम में से सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकामयाब रहे। जबकि भारत के दो शतकीय पारियों के मुकाबले वेस्टइंडीज की ओर से एकमात्र अर्धशतक देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 22 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। स्नेह राणा का साथ देते हुए मेघना सिंह ने 27 रन खर्च करके 2 विकेट प्राप्त किए। जबकि पूजा, गायकवाड और गोस्वामी एक-एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।

झूलन गोस्वामी ने किया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम

भारतीय वरिष्ठ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इस मैच में मोहम्मद को आउट करते ही विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। झूलन गोस्वामी 31 विश्वकप मैचों में 40 विकेट हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यह मुकाम 20 विश्व कप मैचों में हासिल किया था।

प्लेयर ऑफ द मैच बनी स्मृति मंधाना

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी शतकीय पारी की वजह से इस मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई। स्मृति मंधाना ने आउट होने से पहले 119 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना की इस पारी में 13 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं।

अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा भारत

इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब तक भारतीय टीम ने इस विश्व कप में कुल 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से दो मुकाबलों में विजय प्राप्त हुई हैं, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है । वेस्टइंडीज के अलावा भारत ने विश्व कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी थी। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था।

अगला मुकाबला अंग्रेजों से होगा

विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का अगले मैच में इंग्लैंड से सामना होने वाला है। यह मैच 16 मार्च को सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड में अब तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही पराजय का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जहां इंग्लैंड वर्ल्ड कप में वापसी करना चाहेगा, वही भारत विश्वकप में अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगा।

Leave a Comment