मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आई पी एल 2022 के इस मुकाबले में गुजरात टाइटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह गुजरात टाइटंस की लगातार तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इस लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या(1/36) ने पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल(5) को सस्ते में राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद इस सत्र में पहली बार फिर रहे जॉनी बेयरस्टो(8) भी कुछ खास ना कर सके और लकी फर्गुसन का शिकार बने।
लिविंगस्टन ने जारी रखी अपनी फार्म
2 विकेट जल्दी गंवा देने के पश्चात बल्लेबाजी करने आए लिविंगस्टन ने अपने पिछले मैच की लय को बरकरार रखा। शिखर धवन(35) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। शिखर धवन राशिद खान(3/22) का शिकार बने। पंजाब के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा(23) ने लिविंगस्टन के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए युवा दर्शन नाल्कंडे(2/37) ने लगातार दो गेंदों पर विकेट निकालते हुए जितेश शर्मा और ऑडियन स्मिथ को चलता किया। ऑडियन स्मिथ पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
राशिद खान का जादू चला, झटके 3 विकेट
एक तरफ लगातार विकेट गिरने के बावजूद दूसरी और बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टन(64) को अपने अंतिम ओवर में राशिद खान ने बाउंड्री पर कैच आउट कराया। उसी ओवर में आक्रमक दिख रहे शाहरुख खान(15) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। अंतिम ओवरों में राहुल चहर(22*) ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए टीम का स्कोर 189 तक पहुंचाया।
गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वही युवा गेंदबाज दर्शन नाल्कंडे को दो सफलताएं प्राप्त हुई। जबकि हार्दिक पांड्या, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शामी एक-एक विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे। जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए। शुभ मन गिल(96) अपनी पुरानी लय में नजर आए। वही मैथ्यू वेड(6) एक बार फिर असफल रहे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(2/35) ने जॉनी बेयरस्टो के हाथ कैच आउट करा चलता किया।
शुभ्मन गिल और सुदर्शन के बीच शतकीय साझेदारी
मैथ्यू वेड का विकेट जल्दी को देने के पश्चात नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सुदर्शन के साथ मिलकर शुभ्मन गिल ने पारी को संभाला। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 101 रन जोड़ डाले। युवा सुदर्शन ने आउट होने से पहले कुल 30 गेंदों का सामना किया। जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 35 रनों का अहम योगदान दिया। राहुल चहर ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए सुदर्शन को चलता किया।
इसके बाद हार्दिक पांड्या(27) ने शुभ्मन गिल का बखूबी साथ दिया। दोनों ने तेजी से रन बटोर के अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
शतक से चूके शुभ्मन गिल, खेली 96 रन की पारी
शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभ्मन गिल एक बार फिर शतक से चूक गए। 96 के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इस धमाकेदार पारी में गिल ने कुल 59 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है।
अंतिम ओवर के रोमांच में तेवतिया ने मारी बाजी
गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में जीत के लिए कुल 19 रनों की जरूरत थी। जबकि पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या स्ट्राइक लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। क्रीज पर डेविड मिलर(6*) और राहुल तेवतिया(13*) मौजूद थे। अंतिम दो गेंदों पर 12 रनों की आवश्यकता थी। जहां राहुल तेवतिया ने ऑडियन स्मिथ लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाते हुए मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।
पंजाब की ओर से रबाडा ने 2 विकेट झटके। जबकि राहुल चहल को एक सफलता प्राप्त हुई। गुजरात के कुल गिरे चार विकेटों में से एक रन आउट हुआ।
मैन ऑफ द मैच बने शुभ्मन गिल, गुजरात दुसरे स्थान पर
शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की जीत का आधार बने शुभ्मन गिल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। गुजरात टाइटंस अब तक कुल तीन ही मुकाबले खेले हैं। जिन तीनों में उसे विजय प्राप्त हुई है। गुजरात टाइटंस 6 अंकों के साथ अंक तालिका में दुसरे स्थान पर बनी हुई है। गुजरात टाइटन एक ऐसी टीम है, जो अभी तक इस सीजन में पराजित नहीं हुई है।